भारत की खोज: जहां धक्का मारने पर रेल चलती है

ये बिहार में ही हो सकता था! ज्यादा स्पीड पकड़ ले तो छोटी लाइन की रेल बैलगाड़ी की तरह कुदाती है. उस दिन वह झुला भी रही थी. तेज चलती गाड़ी एकाएक अचकचा कर रूकी तो खिड़की से बाहर देखा. निपट बहियार में गाड़ी खड़ी थी. चारों तरफ हरे-भरे खेत, आबादी ...

भारत की खोज: जहां धक्का मारने पर रेल चलती है
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in Uttarakhand) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इस बीच स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाना चाहिए, लेकिन इसके उलट यहां स्थिति और खराब होती जा रही है. बात पिथौरागढ़ जिले की करें, तो यहां कोविड के RT-PCR टेस्ट की कोई व्यवस्था ही नहीं है. जिले की आरटीपीसीआर जांच हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल (Sushila Tiwari Hospital Haldwani) पर ही निर्भर थी, जिसके लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ता था.वहीं, अब सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भी स्टाफ की कमी के चलते पिथौरागढ़ के कोविड सैंपल की आरटीपीसीआर जांच रुक गई है, जिससे अब पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग के पास कोरोना की जांच के लिए एंटीजन और ट्रूनैट टेस्ट ही विकल्प हैं. पिथौरागढ़ में RT-PCR जांच न होने से यहां के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी एचएस ह्यांकी ने बताया कि हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में माइक्रोबायोलॉजिस्ट के स्थानांतरण होने की वजह से जिले की आरटीपीसीआर जांच नहीं हो पा रही है, जिससे विभाग कोविड के सिर्फ एंटीजन और ट्रूनैटटेस्ट ही कर रहा है. लाखों रुपए की मशीन बेस अस्पताल में फांक रही धूल सीमांत जिले में कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बाद जिले में आरटीपीसीआर जांच लैब स्थापित करने के तमाम दावे किए गए. जिसके बाद यहां लाई गई लाखों रुपयों की मशीन अब बेस अस्पताल में धूल फांक रही है. कोरोना मरीजों की घटती संख्या और स्टाफ की कमी के चलते यहां लैब स्थापित ही नहीं हो पाई, जिससे इन मशीनों को वापस भेजने की तैयारी चल रही है. कोरोना जांच के लिए आरटीपीसीआर भरोसेमंद जांच मानी जाती है. जिले में कोरोना के 10 केस भी इस बीच आए हैं. ऐसे में आरटीपीसीआर जांच न होने से लोग बड़ी परेशानी में हैं. अब कब आरटीपीसीआर जांच शुरू हो पाएगी, यह किसी को नहीं पता. जिले के स्थानीय लोगों ने आरटीपीसीआर जांच सुचारू करने की मांग की है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: COVID 19 Test, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 09:35 IST