Noida News: गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के फॉरेंसिक ऑडिट की मांग पकड़ रही जोर 350 परिवारों को सता रहा ये डर

Garden Gateway Society Noida: नोएडा के सेक्टर- 75 के गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सुविधा के नाम पर हमसे करोड़ों रुपए लिए गए, लेकिन हमें मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लड़ना पड़ रहा है. इसके अलावा सोसाइटी के 350 परिवारों पर बेघर होने की तलवार लटक रही है.

Noida News: गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के फॉरेंसिक ऑडिट की मांग पकड़ रही जोर 350 परिवारों को सता रहा ये डर
रिपोर्ट: आदित्य कुमार नोएडा. यूपी के नोएडा के सेक्टर- 75 के गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के लोगों सोसाइटी की फॉरेंसिक ऑडिट की मांग कर रहे हैं. इस बाबत उन्होंने नोएडा अथॉरिटी और यूपी रेरा को लिखित में शिकायत देकर मांग की है. सोसाइटी में रह रहे लोगों का कहना है कि यहां मूलभूत सुविधाओं के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ती है. हर चीज के लिए लड़ना पड़ रहा है. ना तो पानी की सुविधा उपलब्ध है और ना ही आग से सुरक्षा को लेकर किसी तरह का कोई उपकरण लगाया गया है. जब भी बिल्डर को कहते हैं कि निर्माण कार्य पूरा कराएं, तो एक ही जवाब रहता है कि पैसा नहीं है. सवाल ये है कि जब हमने पूरा पैसा दे दिया था. तो फिर हमारे पैसे गए कहां ? गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के लोगों का कहना है कि 7 टावर के लगभग 250 करोड़ रुपए जो हमने जमा किए थे वह कहां गए? इसी बातों को जानने के लिए हम फॉरेंसिक ऑडिट करने की मांग दो साल से कर रहे है. नोएडा अथॉरिटी के जनरल मैनेजर इश्तियाक अहमद बताते हैं कि इस मामले को अकाउंट डिपार्टमेंट देख रहा है, जल्द कोई ठोस कार्रवाई की जाएगी. वहीं, बिल्डर से संपर्क नहीं हो पाया. 350 परिवारों को बेघर होने का डर गार्डेनिया गेटवे सोसाइटी के निवासी रमेश कुमारिया बताते हैं कि बिल्डर ने इस सोसाइटी में निर्माण कार्य के लिए पहले ही कर्ज ले रखा था, जब हम यहां शिफ्ट कर गए तो अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए दोबारा कर्ज ले लिया. नियम के अनुसार कर्ज लेने से पहले हमारी स्वीकृति नहीं ली गई. बाद में हमारे घरों पर बैंक ने घर खाली करने का नोटिस चस्पा कर दिया. हालांकि बाद में हमने लड़कर इस फैसले को वापस कराया, लेकिन डर है कि ऐसा दोबारा भी हो सकता है. ऐसे में यहां रह रहे करीब 350 परिवार कहां जाएंगे? क्या होता है फॉरेंसिक ऑडिट ? फॉरेंसिक ऑडिट में इमारत बनने में जो खर्चा होता है उसकी जांच की जाती है. खरीदारों द्वारा कितना पैसा जमा हुआ, उन पैसों में कितना पैसा बिल्डिंग बनने में लगाया गया और कितना पैसा मूलभूत सुविधाओं के लिए खर्चा किया गया. इन सबका लेखा जोखा एक्सपर्ट द्वारा तैयार किया जाता है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida Authority, Noida news, UP RERAFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 16:30 IST