Noida में 8 जगह कट होंगे बंद और लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन जानें प्लान

नोएडा (Noida) में चिल्ला बॉर्डर (Chilla Border) से शनि मंदिर पुस्ता रोड से कांवड़ यात्री दिल्ली में दाखिल होंगे. करीब तीन किलोमीटर का सफर तय कर महामाया फ्लाई के रास्ते कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) की ओर जाएंगे. चिल्ला बॉर्डर पर कांवड़ यात्रा के लिए रूट बनाने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और नोएडा पुलिस की होगी. यहां पुलिसकर्मी ट्रैफिक रोकने का काम करेंगे. कांवड़ यात्रा वाले रूट पर ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) के साथ ही कई कट भी बंद किए जाएंगे.

Noida में 8 जगह कट होंगे बंद और लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन जानें प्लान
नोएडा. कोरोना (Corona)-लॉकडाउन के चलते 2 साल तक बंद रही कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) आज से शुरू हो रही है. यात्रा को लेकर ट्रैफिक प्लान पर खासा जोर दिया जा रहा है. नोएडा में भी कई जगह कट बंद करने और ट्रैफिक डायवर्जन (Traffic Diversion) का प्लान तैयार किया गया है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) की मानें तो 17 जुलाई से नया ट्रैफिक प्लान लागू हो जाएगा. प्लान को लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तीन-तीन शिफ्ट में डयूटी लगाई जाएगी. ओखला बैराज पर खासतौर से एक लेन को सामान्य ट्रैफिक के लिए पूरी तरह से बंद कर सिर्फ कांवड़ यात्रा के लिए खोला जाएगा. गौरतलब रहे गंगाजल (Gangajal) लेकर आने वाले कांवड़िए चिल्ला बॉर्डर से नोएडा में दाखिल होते हैं. सुरक्षा के लिहाज से यहां कट रहेंगे बंद डीएनडी से चिल्ला बॉर्डर की ओर आने पर डीएनडी गेट. सेक्टर-14ए बैरक कट. सेक्टर-59 कट. मॉडल टाऊन गोलचक्कर से सेक्टर-62. इंदिरापुरम की ओर जाने वाला कट. छिजारसी कट. बहलोलपुर कट और यू-टर्न. भाईपुर रबूपुरा ग्रेटर नोएडा, शिव मंदिर सेक्टर-दो नोएडा, सनातन धर्म मंदिर सेक्टर-19, शिव मंदिर सेक्टर-22 पर रहेगा कांवड़ियों का जमावड़ा. अब एक कॉल पर फ्री में उठेगा कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन वेस्ट, जानें प्लान नोएडा में यहां लागू होगा डायवर्जन बदरपुर दिल्ली से ओखला बैराज के रास्ते गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा. डीएनडी फ्लाईवे से ओखला बैराज के रास्ते गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जाएगा. चिल्ला बॉर्डर से गाजियाबाद, बुलंदशहर, मुरादाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को नोएडा एक्सप्रेसवे होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उपयोग करना होगा. ओखला बैराज-कालिंदी कुंज पर यह होगा ट्रैफिक प्लान कांवड़ यात्रा के लिए बन रहे ट्रैफिक प्लान के मुताबिक कांवड़ यात्रा चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा में दाखिल होती है. यहां से होते हुए यात्रा महामाया फ्लाई ओवर के रास्ते कालिंदी कुंज पहुंचती है. यहां से दिल्ली में दाखिल होते हुए आगे के रास्ते पर बढ़ जाती है. चिल्ला रेगुलेटर से शनि मंदिर कट से लेकर कालिंदी कुंज तक के लिए नोएडा पुलिस ने ओखला बैराज की एक लेन को पूरी तरह से आम वाहन चालकों के लिए बंद कर दिया है. इस एक लेन पर पर कांवड़ यात्रा और भंडारा कैंप लगाने वालों के वाहन ही आ-जा सकेंगे. कांवड़ यात्रा के महामाया फ्लाई ओवर पहुंचने पर उसे ओखला पक्षी विहार के रास्ते ओखला बैराज होते हुए कालिंदी कुंज क्रॉसिंग से आगरा नहर के किनारे होकर आगे जाने का रास्ता दिया जाएगा. कालिंदी कुंज के पास बैरियर लगाकर एक लेन पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी. इस लेन का इस्तेमाल सिर्फ कांवड़ यात्रा के लिए ही किया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, Kalindi Kunj Police Station, Kanwar yatra, Noida PoliceFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 09:01 IST