नोएडा के इन 22 चौराहों से गुजर रहे हैं तो VMD पर दें ध्यान नहीं फसेंगे जाम में 4422660

नोएडा (Noida) सेक्टर-94 स्थित सेंट्रल कमांड ऑफिस में बने कंट्रोल रूम से इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत लगीं सभी वैरियबल मैसेज डिस्पले (VMD) को जोड़ा गया है. इनकी खासियत यह है कि रास्ता बताने के साथ ही यह आपको शहर के ट्रैफिक की भी जानकारी देते रहेंगे जिससे आप कहीं भी ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) में न फंसे. जैसे अगर कहीं जाम लगा है, ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है या फिर कोहरे के चलते रास्ता साफ नहीं है तो इसकी सूचना वीएमडी पर मिल जाएगी.

नोएडा के इन 22 चौराहों से गुजर रहे हैं तो VMD पर दें ध्यान नहीं फसेंगे जाम में  4422660
नोएडा. कार-बाइक (Car-Bike) चलाते वक्त अगर आप नोएडा (Noida) के खास 22 चौराहों पर अलर्ट रहेंगे तो ट्रैफिक जाम में नहीं फसेंगे. सड़क पर चलते वक्त आपको ट्रैफिक डायवर्जन और ग्रीन कॉरिडोर की जानकारी पहले से ही मिल जाएगी. इसके लिए नोएडा अथॉरिटी इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत शहर के 22 चौराहों पर वैरियबल मैसेज डिस्पले (VMD) लगा रही है. कई चौराहों पर तो वीएमडी लगाने का काम पूरा भी हो चुका है. जैसे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर लगाई जा चुकी है. इस वीएमडी पर रोड रीसरफेसिंग के काम की जानकारी देते हुए धीरे चलने की सलाह दी जाती है. नोएडा शहर में यहां लगाई जा रही हैं वीएमडी सेक्टर-21ए स्टेडियम चौराहा सेक्टर-62 माडल टाउन कालिंदी कुंज यमुना ब्रिज ओल्ड (कालिंदी) चिल्ला गेट-1 चिल्ला गेट-2 डीएलएफ मॉल हाजीपुर चौराहा सेक्टर-11 झुंडपुरा ओकाया चौराहा सेक्टर-3 रजनीगंधा चौराहा सेक्टर-22-56 तिराहा नोएडा में 21 अगस्त को एक घंटे नहीं उड़ेंगे हवाई-जहाज, गुल रहेगी बिजली-जानें वजह सेक्टर-38ए बोटेनिकल गार्डन नोएडा एलिवेटेड रोड मयूर स्कूल सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन एनएसईजेड फूल मंडी रोड डीएनडी पर्थला चौराहा श्रमिक कुंज रेड लाइट पर नहीं दिखाई देगी ट्रैफिक पुलिस आईटीएमएस योजना पूरी तरह से लागू  होने के बाद नोएडा की रेड लाइट, यूटर्न और दूसरे ट्रैफिक स्पॉट पर ट्रैफिक पुलिस नजर नहीं आएगी. बिना ट्रैफिक पुलिस के चौराहे और यूटर्न संचालित होंगे. यूपी के नोएडा में पहली बार यह प्रयोग शुरू होने जा रहा है. आईटीएमएस योजना के तहत नोएडा में सीसीटीवी समेत चार तरह के खास कैमरे लगाए जा रहे हैं. रेड लाइट को भी जाम फ्री बनाने की योजना पर काम किया गया है. अपनी टाइमिंग खुद सैट करेगी ग्रीन लाइट आईटीएमएस के तहत एडेप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम बेहद खास माना जाता है. इसकी खासियत यह है कि ट्रैफिक लाइट पर वाहनों की संख्या ज़्यादा होने पर ग्रीन लाइट का वक्त खुद से ही बढ़ जाएगा. जिससे ज़्यादा से ज़्यादा वाहनों को निकलने का मौका मिल सके. अगर थोड़ी देर बाद वाहनों की संख्या कम हो जाएगी तो ग्रीन लाइट फिर से अपना टा इम बदल लेगी. शुरुआत में नोएडा के करीब के 40 हैवी ट्रैफिक वाली रेड लाइट पर यह सिस्टम लगाया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CCTV, Noida news, Traffic LightFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:41 IST