15 से 20 दिन में आ सकती है ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की मंजूरी जानें प्लान

मेट्रो ट्रेन (Metro Train) शुरू होने से ग्रेटर नोएडा वेस्ट भी दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) से जुड़ जाएगा. नोएडा (Noida) में ब्ल्यू लाइन मेट्रो से सीधे कनेक्ट हो जाएगा. अभी तक ग्रेनो वेस्ट (Greno West) के रूट पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं है. नया मेट्रो रूट करीब 15 किमी का होगा. पहले फेज में 5 मेट्रो रेल स्टेशन बनाए जाएंगे. मेट्रो ट्रेन का यह काम पहले दिवाली से शुरू होना था, लेकिन कोरोना-लॉकडाउन और कागजी कार्रवाई के चलते यह योजना लेट होती चली गई.

15 से 20 दिन में आ सकती है ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो की मंजूरी जानें प्लान
नोएडा. प्लान के मुताबिक तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) मेट्रो ट्रेन का काम साल 2021 में शुरू हो जाना था, लेकिन एक के बाद एक किसी न किसी रुकावट के चलते मेट्रो का काम शुरू नहीं हो सका. आखिर में मेट्रो ट्रेन (Metro Train) की फाइल पीएमओ (PMO) ऑफिस में आकर रुक गई है. लेकिन अब पीएमओ से भी हरी झंडी मिलती दिख रही है. जानकारों की मानें तो 15 से 20 दिन में फाइल को मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद सितम्बर से काम शुरू होने की भी उम्मीद है. अड़चनों के चलते पहले ही यह काम करीब डेढ़ साल से ज्यादा लेट चल रहा है. केन्द्र सरकार द्वारा मेट्रो की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) में संशोधन कराए जाने के चलते काम लेट हो रहा है. 5 मेट्रो स्टेशन से होगी ट्रेन की शुरुआत गौरतलब रहे नोएडा सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के मेट्रो का रूट 15 किमी का है, लेकिन शुरुआत सिर्फ 5 मेट्रो स्टेशन से होगी. सभी 5 स्टेशन सेक्टर-122, सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 और ईकोटेक-12 ग्रेटर नोएडा वेस्ट को आपस में जोड़ेंगे. हालांकि इस पूरे रूट पर 9 स्टेशन तैयार होने हैं. ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होते ही वेस्ट के सेक्टर ग्रेटर नोएडा की एक्वा लाइन और दिल्ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन से भी जुड़ जाएंगे. 1100 करोड़ की आएगी मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत जानकारों की मानें तो इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत करीब 11 सौ करोड़ रुपये आएगी. नोएडा सेक्टर-51 से लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट नॉलेज पार्क 5 तक शुरू होने वाली मेट्रो रेल का पूरा रूट एलिवेटेड होगा. लेकिन अकेले सिविल वर्क पर ही करीब 492 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. वैसे इस प्रोजेक्ट को 2019 में ही मंजूरी मिल चुकी थी. इसे साल 2022 में बनकर शुरू भी हो जाना था, लेकिन कोरोना और लॉकडाउन के चलते यह प्रोजेक्ट लेट होता गया. अब इस प्रोजेक्ट का काम दिसम्बर में शुरू हो जाएगा. हेलीपोर्ट निर्माण के लिए आज नोएडा आएंगी देश की 18 कंपनियां, यह होगी बात पब्लिक ट्रांसपोर्ट मिलने से नहीं लगानी होगी ऑटो-ई रिक्शा की दौड़ ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो लाइन के शुरू होने से इसका एक बड़ा फायदा ग्रेटर नोएडा मेट्रो को भी मिलेगा. नोएडा के परी चौक से बड़ी संख्या में लोग वेस्ट के लिए भी सफर करते हैं, लेकिन कोई पब्लिक ट्रांसपोर्ट न होने के चलते ऑटो और टैक्सी का सहारा लेते हैं. वेस्ट तक मेट्रो शुरू होने के बाद ग्रेटर नोएडा होते हुए लोग वेस्ट तक का सफर करने लगेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Greater noida news, Metro project, Noida Authority, PMOFIRST PUBLISHED : August 08, 2022, 08:16 IST