फांसी या जहरबुझा इंजेक्शन! जानिए SC के सुझाव पर क्या बोले पवन जल्लाद

Meerut News: सुप्रीम कोर्ट में फांसी की सजा के दूसरे विकल्प को लेकर उठे विवाद पर निर्भया केस के जल्लाद पवन ने अपनी राय दी है. उनका कहना है कि फांसी से दोषियों में खौफ पैदा होता है और यही सजा सबसे प्रभावी है, जबकि इंजेक्शन में ऐसा डर नहीं होता. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का सम्मान करते हुए फांसी को पारंपरिक और सही विकल्प बताया.

फांसी या जहरबुझा इंजेक्शन! जानिए SC के सुझाव पर क्या बोले पवन जल्लाद