मोदी कैबिनेट में हरियाणा से किसे मिलेगा मौका कौन-कौन हैं दौड़ में शामिल

Haryana Ministers in Modi Cabinet: एनडीए आज लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है. गठबंधन के नेता नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में हरियाणा से किन सांसदों को जगह मिल सकती है. जानें क्या कहते हैं समीकरण.

मोदी कैबिनेट में हरियाणा से किसे मिलेगा मौका कौन-कौन हैं दौड़ में शामिल
चंडीगढ़. एनडीए के नेता नरेन्द्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ बीजेपी समेत विभिन्न सहयोगी दलों के सांसद भी बतौर मंत्री शपथ लेंगे. नरेन्द्र मोदी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची में हरियाणा के पूर्व सीएम एवं करनाल से सांसद चुने गए मनोहरलाल खट्टर समेत राज्य तीन नामों की खासी चर्चा है. इनमें मनोहरलाल खट्टर को तो चाय पर बुलावे का कॉल भी आ गया बताया जा रहा है. गुरुग्राम सांसद राव इन्द्रजीत सिंह और फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. दिल्ली से सटी हरियाणा की राजनीति में इस समय हलचल मची हुई है. पिछले लोकसभा चुनावों में हरियाणा की सभी दस सीटें जीतने वाली बीजेपी का विजयी रथ इस बार पांच सीटों पर ही अटक गया. बीजेपी को यहां पांच सीटों का घाटा हुआ है. लिहाजा राजस्थान की तर्ज पर इस बार हरियाणा का भी मोदी कैबिनेट में कोटा कम होने का अनुमान जताया जा रहा है. पिछली बार मोदी कैबिनेट में हरियाणा से दो मंत्री थे. करनाल सांसद मनोहरलाल खट्टर पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर को बीजेपी ने इस बार करनाल लोकसभा सीट से उतारा था. खट्टर पार्टी की अपेक्षाओं से पर खरा उतरते हुए करीब सवा दो लाख वोटों से जीते हैं. नरेन्द्र मोदी के करीबी खट्टर हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे करनाल से दो बार विधायक रहे हैं. अब करनाल सीट से ही सांसद चुने गए हैं. मोदी कैबिनेट में मंत्री बनने वाले संभावित मंत्रियों में उनका नाम प्रबल दावेदारों में शुमार है. उनके पास चाय का न्योता भी आ गया बताया जा रहा है. गुरुग्राम सांसद राव इंद्रजीत सिंह हरियाणा के गुरुग्राम से सांसद बने राव इंद्रजीत सिंह भी मंत्री पद की रेस में शामिल हैं. सिंह छठी बार सांसद चुने गए है. सिंह पूर्व में मोदी कैबिनेट के सदस्य रहे हैं. हरियाणा के वरिष्ठ सांसद राव इन्द्रजीत सिंह के पास भी फोन आ गया बताया जा रहा है. खट्टर के बाद मंत्री पद की दौड़ में सिंह को दूसरे नंबर पर माना जा रहा है. उनके लगातार तीसरी बार मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के आसार जताए जा रहे हैं. फरीदाबाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर फरीदाबाद से जीते कृष्णपाल गुर्जर भी पूर्व में मोदी कैबिनेट के सदस्य रह चुके हैं. दिल्ली से सटी फरीदाबाद सीट हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. कृष्णपाल गुर्जर हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं. गुर्जर भी मंत्री पद की रेस में शामिल हैं. हरियाणा में हो चुके हैं कई बड़े उलटफेर हरियाणा की राजनीति में लोकसभा चुनावों से पहले सीएम बदलने समेत कई तरह के बड़े उलटफेर हो चुके हैं. उसके बाद कई पुराने समीकरण बिगड़ गए हैं और नए समीकरण बन गए हैं. वहीं लोकसभा चुनावों में जिस तरह हरियाणा में बीजेपी को जोरदार झटका लगा है उससे हरियाणा का कोटा कम होना भी लगभग तय माना जा रहा है. (इनपुट- विनोट कटवाल) Tags: Chandigarh news, Haryana latest news, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 9, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed