महिला टॉयलेट में अचानक बजने लगी घंटी सुरक्षा गार्ड ने गेट खोला तो सब सन्‍न

Woman Toilet Hidden Smartphone: महिला शौचालय में मोबाइल फोन छुपाकर रखने को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. सुरक्षा गार्ड ने समय रहते महिला टॉयलेट में छुपाकर रखे गए फोन को बरामद कर लिया.

महिला टॉयलेट में अचानक बजने लगी घंटी सुरक्षा गार्ड ने गेट खोला तो सब सन्‍न
मंगलुरु (कर्नाटक). आप टॉयलेट गए हों और अचानक से घंटी बजने लगे तो आपका पहला रिएक्‍शन क्‍या होगा? यदि आपको पता चले कि आप जिस शौचालय में नित्‍य क्रिया करने गए हैं, उसमें पहले से मोबाइल फोन छुपाकर रखा गया है तो आपकी हालत क्‍या होगी? कुछ ऐसा ही हुआ है कर्नाटक के एक मेडिकल कॉलेज में. महिला टॉयलेट से अचानक से मोबाइल फोन के रिंग सुनाई पड़ने लगे. महिला शौचालय से अचानक से मोबाइल फोन की घंटी बजने की आवाज आने से वहां तैनात सुरक्षाकर्मी भी चौंक गए. गनीमत रही कि जिस वक्‍त घंटी की आवाज आई, उस वक्‍त टॉयलेट में कोई नहीं था. जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मंगलुरु के भवुतगुड्डा स्थित कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज के एक महिला शौचालय में मोबाइल फोन रखने के आरोप में एक किशोर को हिरासत में लिया गया है. स्‍थानीय पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. मंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि कॉलेज के सुरक्षा गार्ड ने देखा कि महिला शौचालय में बार-बार मोबाइल की घंटी बज रही है, जबकि शौचालय की ओर कोई गया भी नहीं था. महिला शौचालय से बार-बार मोबाइल फोन की घंटी बजने से वहां तैनात सिक्‍योरिटी गार्ड भी सकपका गए थे. पति को खो चुकी 36 साल की महिला की जिंदगी को बनाया नर्क, हिमाचल, दिल्ली और चूरू में बार-बार किया गया रेप फिर… पुलिस की कार्रवाई DCP सिद्धार्थ गोयल ने बताया कि जांच करने पर वहां रखा मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया और इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी के तहत मामला दर्ज कर 17 वर्षीय नाबालिग आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है. बता दें कि मेडिकल कॉलेज के महिला शौचालय में मोबाइल फोन बरामद होने से सनसनी फैल गई. मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. शौचालय में बच्‍चे को दिया जन्‍म केरल के कोच्चि में एक महिला ने छात्रावास के शौचालय में एक बच्चे को जन्म दिया. मां और बच्चे दोनों की हालत ठीक है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इस घटना से कुछ दिन पहले ही शहर में एक महिला ने अपने नवजात शिशु को सड़क पर फेंक दिया था जिससे बच्चे की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया कि कोल्लम की 22 वर्षीय महिला यहां एक कंपनी में काम करती है और उसने रविवार सुबह एक निजी छात्रावास के शौचालय के अंदर बच्चे को जन्म दिया. उसने बताया कि महिला काफी देर से शौचालय के अंदर थी और बाहर नहीं निकल रही थी इस पर उसके साथ रहने वाली अन्य लड़कियों ने जबरदस्ती दरवाजा खुलवाया जिसके बाद घटना की जानकारी मिली. Tags: Government Medical College, ToiletFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 09:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed