Meerut: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरठ में दिखेंगे आजादी के दीवाने फ्री मिलेगी एंट्री

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में 15 अगस्त को मेरठ राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें ऐतिहासिक तथ्यों को रखा जाएगा.

Meerut: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मेरठ में दिखेंगे आजादी के दीवाने फ्री मिलेगी एंट्री
रिपोर्ट- विशाल भटनागर मेरठ. क्रांति की गाथा की बात की जाए तो मेरठ से ही क्रांति की शुरुआत हुई थी. 10 मई 1857 से लेकर 1947 तक आजादी के लिए हुए विभिन्न आंदोलन में मेरठ के क्रांतिकारियों की भी महत्वपूर्ण योगदान रहा. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए अब आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 अगस्त को राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय (State Freedom Struggle Museum) में आजादी के इतिहास को चित्रों के जरिए लोगों को दिखाने और आजादी से जुड़ी यादें शेयर की तैयारी है. मेरठ राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय के अध्यक्ष पतरू ने News 18 local से खास बातचीत करते हुए कहा कि, क्रांति के इतिहास को युवा जानें इसलिए विशेष रूप से प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें ऐतिहासिक सभी तथ्यों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया जाएगा. प्रदर्शनी का मकसद सिर्फ युवाओं समेत लोगों को दिखाना ही नहीं, उससे जुड़ी कहानियों और युवाओं के सवालों के उत्तर भी दिए जाएंगे. संग्रहालय में पहले से ही है हाईटेक गैलरी आजादी की इतिहास को बारीकी से समझने के लिए युवा अगर राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय जाएंगे तो वहां हाईटेक गैलरी पहले से ही बनी हुई है. गैलरी में क्रांति के सभी तथ्यों को समझाया गया है. मेरठ के विभिन्न गांव में हुई घटनाओं से लेकर राजस्थान, बंगाल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, सहित देश के सभी राज्यों का जो भी इसमें योगदान था. उन सभी के तथ्य और चित्रों के माध्यम से यहां दिखाया गया है. ऐसे में कह सकते हैं कि जो भी युवा राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय में आएंगे. वह सभी उन तथ्यों के बारे में आसानी से जान सकेंगे. प्रदर्शनी में नि:शुल्क होगी एंट्री संग्रहालय में जिस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. उसमें किसी भी प्रकार का कोई शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है. जो भी युवा इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहते हैं. वह सभी सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक इसका अवलोकन कर सकते हैं. इतना ही नहीं प्रभात फेरी सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. संग्रहालय में पहुंचने के लिए आप गूगल मैप का सहारा भी ले सकते हैं. बताते चलें कि संग्रहालय में जहां अमर जवान ज्योति प्रज्वलित है. लाइट सिस्टम के माध्यम से भी डॉक्यूमेंट्री ऐतिहासिक फिल्म दिखाई जाती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Meerut newsFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 11:36 IST