इन कोर्सेस में न लें एडमिशन खत्म हो रही है वैल्यू नौकरी के लिए होंगे परेशान

Career Tips, Latest Jobs Trends: अगले साल यानी 2025 में शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव नजर आएंगे. एक्सपर्ट का मानना है कि इन दोनों ही सेक्टर्स में पकड़ बनाने के लिए स्टूडेंट्स को अपना स्किल सिस्टम बदलना होगा. जानिए 2025 में किन कोर्सेस की डिमांड बढ़ेगी और आगे नौकरी के क्या अवसर मिलेंगे.

इन कोर्सेस में न लें एडमिशन खत्म हो रही है वैल्यू नौकरी के लिए होंगे परेशान
नई दिल्ली (Career Tips, Latest Jobs Trends). बीते कुछ सालों में हायर एजुकेशन के सिस्टम में बहुत बदलाव आया है. अब कई पुराने ट्रडिशनल कोर्सेस की वैल्यू बिल्कुल न के बराबर हो गई है. इंजीनियरिंग में भी कुछ खास ब्रांचेस में ही डिग्री के बाद अच्छी नौकरी मिल पा रही है. वहीं, किसी भी बैचलर्स डिग्री कोर्स के बाद एमबीए करना भी जरूरी होता जा रहा है. साल 2025 में एजुकेशन और जॉब ट्रेंड्स में ये बदलाव जारी रहेंगे. Shrewsbury International School India के बोर्ड मैनेजमेंट के अध्यक्ष अभिषेक मोहन गुप्ता की सलाह मानें तो 12वीं के बाद किसी भी कोर्स में एडमिशन लेने से पहले उसका फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट पता करना जरूरी है. कहीं ऐसा न हो कि आप अभी या अगले 3-4 साल में कोई कोर्स पूरा कर लें और फिर जब नौकरी करने की बारी आए तो पता चले कि अब उस सेक्टर में काम बचा ही नहीं है. टेक्नोलॉजी बहुत तेजी से बदल रही है और हम सभी को उसके साथ खुद को अपडेट करने की जरूरत है. Worst Courses: किन कोर्सेस की डिमांड कम हो गई है? बीबीए, बीसीए, बीए, बीएससी, बीकॉम जैसे कई ट्रडिशनल कोर्सेस की डिमांड कम हो गई है. कुछ साल पहले तक लाखों स्टूडेंट्स इन कोर्सेस में एडमिशन लेते थे. लेकिन अब इनकी संख्या में गिरावट देखी जा रही है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में बीटेक की डिग्री उपलब्ध हो जाने के बाद से सिविस इंजीनियरिंग और मेकैनिकल इंजीनियरिंग जैसे बीटेक कोर्स में भी स्टूडेंट्स की रुचि कम हो गई है. अब स्टूडेंट्स ग्लोबल जॉब मार्केट को ध्यान में रखकर ही किसी कोर्स में एडमिशन लेते हैं. यह भी पढ़ें- भारी पड़ेंगे अगले 5 साल, इन 10 कोर्स से रहें दूर, नौकरी की नहीं बची कोई गारंटी Latest Job Trends: जॉब मार्केट में किन स्किल्स की बढ़ रही है डिमांड? अभिषेक मोहन गुप्ता कहते हैं कि ग्लोबल जॉब मार्केट काफी एक्साइटिंग होने के साथ ही डिमांडिंग भी है. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग जैसी न्यू एज टेक्नोलॉजी की डिमांड बढ़ गई है. एनालिटिक्स टूल्स से जुड़ी स्किल्स में एक्सपर्टीज हासिल करके जॉब मार्केट में अपनी जगह बना सकते हैं. इसके साथ ही ज्यादातर टॉप कंपनियां अपने एंप्लॉइज में फ्लेक्सिबिलिटी और विभिन्न परिस्थितियों में खुद को अडैप्ट करने जैसी लाइफ स्किल्स भी देखती हैं. Career Options after 12th: 2025 में बढ़ेगी इन कोर्सेस की डिमांड इन दिनों हायर एजुकेशन में कोर्सेस की बाढ़ सी हुई है. डिजाइन और कटिंग-एज टेक्नोलॉजी में स्टूडेंट्स की रुचि बढ़ रही है. इसलिए अब एजुकेशन के सेक्टर में भी बदलाव करना जरूरी हो गया है. इसके लिए विभिन्न कोर्सेस के सिलेबस में बदलाव से शुरुआत करनी होगी. इन दिनों सेमीकंडक्टर्स, रिन्यूएबल एनर्जी और बैटरी डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में नौकरी के कई ऑप्शन उपलब्ध हैं. आप चाहें तो स्कूल की पढ़ाई के साथ ही इनसे जुड़ी स्किल्स पर फोकस कर सकते हैं. यह भी पढ़ें- गलती से भी इन कोर्सेस की न करें पढ़ाई, खत्म हो गई वैल्यू, नहीं मिलेगी फूटी कौड़ी Tags: Artificial Intelligence, Career Guidance, Career Tips, Job and careerFIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 06:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed