AMU में कुत्तों के हमले में हुई थी शख्स की मौत 75 लाख के मुआवजे का आदेश

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में हुए एक आवारा कुत्तों के हमले की घटना में अधिकारियों की लापरवाही पाई है. जिसमें 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी.

AMU में कुत्तों के हमले में हुई थी शख्स की मौत 75 लाख के मुआवजे का आदेश
नई दिल्ली. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) परिसर में हुए एक आवारा कुत्तों के हमले की घटना में अधिकारियों की लापरवाही पाई है. जिसमें 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई थी. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने एक बयान में कहा कि उसने पीड़ित के परिजनों को 7.5 लाख रुपये की राहत राशि देने की सिफारिश की है. गौरतलब है कि सफदर अली खान को पिछले साल अप्रैल में सुबह की सैर के दौरान एएमयू परिसर के अंदर एक पार्क में आवारा कुत्तों के झुंड ने मौत के घाट उतार दिया था. इस घटना की व्यापक रूप से रिपोर्ट की गई थी और इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था. आयोग ने बयान में कहा कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को उत्तर प्रदेश के एएमयू परिसर में पिछले साल हुए आवारा कुत्तों के हमले में “अधिकारियों की लापरवाही” मिली है, जिसके कारण एक शख्स की मौत हो गई. एनएचआरसी ने यूपी सरकार को अपने मुख्य सचिव के माध्यम से खान के परिजनों को 7.5 लाख रुपये देने को कहा है. बयान में कहा गया है कि भुगतान के प्रमाण की रिपोर्ट भी आठ हफ्ते के भीतर मांगी गई है. आयोग ने घटना के बारे में 17 अप्रैल 2023 की एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया था. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति और अलीगढ़ नगर निगम के आयुक्त को विस्तृत रिपोर्ट मांगते हुए नोटिस जारी किए थे. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार से यह बताने की उम्मीद थी कि मृतक के परिजनों को कोई राहत दी गई है या नहीं. संबंधित अधिकारियों से मिले जवाब के आधार पर हासिल सामग्री के आधार पर आयोग ने मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया था कि पीड़ित के परिजनों को राहत के रूप में 7.5 लाख रुपये की राशि देने की सिफारिश क्यों न की जाए. हालांकि संबंधित अधिकारियों ने एएमयू के रजिस्ट्रार का एक पत्र आगे भेजा, जिसमें कहा गया है कि आयोग के नोटिस में कोई निर्देश नहीं है, जिसका पालन विश्वविद्यालय को करना चाहिए. Tags: Aligarh news, Aligarh News Today, AMU, Dog attackFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 17:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed