अब क्या करेंगे CM योगी आदित्यनाथ घर से ही बंटवारे की उठने लगी आवाज!

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता संजीव बालियान के यूपी बंटवारे पर दिए बयान के बाद यूपी की राजनीति गर्मा गई है. स्थानीय नेता और राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो यहां के लोगों का रोना रहता है कि सहारनपुर से लाहोर हाईकोर्ट पास है लेकिन, इलाहाबाद हाईकोर्ट दूर? पढ़ें यह रिपोर्ट

अब क्या करेंगे CM योगी आदित्यनाथ घर से ही बंटवारे की उठने लगी आवाज!
लखनऊ. मुजफ्फरनगर के पूर्व बीजेपी सांसद डॉ संजीव बालियान के अलग पश्चिम प्रदेश बनाने की मांग से उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया है. दूसरे दलों के नेताओं की इस पर प्रतिक्रियाएं तो आ रही हैं. लेकिन, बीजेपी फिलहाल कुछ बोलने से बच रही है. आपको बता दें क संजीव बालियान ने पश्चिम प्रदेश बनाने की मांग कर लंबे समय से आ रहे इस आंदोलन को और हवा दे दी है. खास बात यह है कि इस बार यूपी को खंड-खंड करने की मांग न तो एसपी, न ही कांग्रेस, न ही बीएसपी बल्कि, बेजीपी नेता ने किया है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होने वाले हैं? रविवार को पश्चिम प्रदेश राज्य निर्माण संगठन द्वारा आयोजित एक सेमिनार में संजीव बालियान ने साफ शब्दों में कह दिया कि उत्तर प्रदेश का विभाजन होना अब बेहद जरूरी हो गया है. बालियना ने युवाओं से अपील की कि तेलंगाना और उत्तराखंड की तरह पश्चिम उत्तर प्रदेश के युवाओं को अब आगे आना चाहिए. बालियान ने कहा कि समय आ गया है कि उत्तर प्रदेश का बंटवारा होना चाहिए. इसलिए युवाओं को आगे आना चाहिए. युवा जुड़ेंगे तो पश्चिम प्रदेश अलग बनेगा. खास बात यह है कि इस सेमिनार में आरएलडी के बागपत सांसद राजकुमार ने सांगवान ने भी अलग प्रदेश बनाने का समर्थन किया. क्या उत्तर प्रदेश का होगा बंटवारा? पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान शक्ति संघ के अध्यक्ष चौधरी पुष्पेंद्र सिंह न्यूज 18 हिंदी के साथ बातचीत में कहते हैं, ‘देखिए उत्तर प्रदेश की जनसंख्या लगभग 25 करोड़ के आस-पास है. अगर जनसंख्या के हिसाब से भी मानें तो ये दुनिया के पांचवे देश के बराबर होगा. ऐसे में एक मुख्यमंत्री इतने बड़े प्रदेश पर शासन करे यह मुश्किल हो जाता है. वह भी तब जब भौगोलिक और भाषायी विविधता हो. अभी यूपी में 75 जिले, 800 से ज्यादा ब्लॉक, 50 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतें हैं. आगे आने वाले समय में जनसंख्या लगभग 40 करोड़ के आसपास पहुंच जाएगी. अमेरिका की जनसंख्या 33 करोड़ हैं वहां 50 राज्य है. यहां पर 25 करोड़ पर एक राज्य है.’ पुष्पेंद्र सिंह कहते हैं, ‘उत्तर प्रदेश तीन भागों में बंटना चाहिए. ये नेहरू और अंबेडकर भी चाहते हैं. वेस्टर्न यूपी में बड़े पैमाने पर लूट मची हुई है. अधिकारी ट्रेन में बैठकर आते हैं और ट्रकों पर सामान लेकर जाते हैं. पश्चिम उत्तर प्रदेश में जमीनों के भाव राज्य के दूसरे जिलों या हिस्सों से अलग हैं. इसलिए प्रेदश का बंटवारा तुरंत होना चाहिए. मायावती भी विधानसभा में यूपी बंटवारे का प्रस्ताव पास कर चुकी हैं. इसमें बंटवारे का जो फॉर्मूला है वह आर्टीकल 3 के तहत संसद में सिंपल मेजोरिटी पास हो जाता है. चाहे उसका रज्य विरोध ही क्यों न करें. कितना पुराना मांग है? पश्चिम उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले राहुल सिंह, जो पेशे से वकील हैं कहते हैं, ‘पूर्वी उत्तर प्रदेश, बंदेलखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों में भाषायी असमानता है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग अदलाती कार्रवाई पूरा करने के लिए यहां से 800 किलोमीटर दूर इलाहाबाद जाते हैं. 500-600 किलोमीटर दूर लखनऊ जाना पड़ता है. वहां जाने पर न रहने का ठिकाना और ऊपर से वकील भी एक हजार के बदले 5 हजार वसूलते हैं. ऐसे में दिक्कतें तो आती हीं हैं’ क्या कहते हैं राजनीतिक विश्लेषक राजनीतिक विश्लेषक संजीव पांडेय कहते हैं, ’25 करोड़ आबादी वाले प्रदेश में एक मुख्यमंत्री का शासन करना मुश्किल होता है. यहां की जातीय समीकरण अलग हैं. 1990 के दशक में बीजेपी के मेनिफेस्टो में भी छोटे राज्यों का पक्षधर होना अक्सकर कहा जाता था. पॉलिटिकली भी किसी राज्य के पास 80 सीटें हो तो वह एक डिसबैलेंस पैदा होता है. ये सारी चीजों को देखते हुए शायद एक बार फिर से इस मांग पर कुछ न कुछ केंद्र सरकार संज्ञान लें. हालांकि, सीएम योगी इसका अब पक्षधर नहीं है. जबकि, वह पहले इसका समर्थन कर रहे थे.’ बंद कर लें अपनी खिड़की और किवाड़ें! दिल्लीवालों के सांसों पर मंडराने लगा प्रदूषण का संकट, अब क्या होगा? आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह ने तो यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश को 8 राज्यों में डिवाइड करने का फॉर्मूला बनाया था. इससे कुछ राज्य तो अलग हुए जैसे बिहार से झारखंड बन गया, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ बन गया, उत्तर प्रेदश से उत्तराखंड बन गया. लेकिन, अभी 5 और राज्य बनने की संभावना है. Tags: BJP, CM Yogi Adityanath, Sanjeev Balyan, UP news, Uttar pradesh cmFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 18:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed