UP Board 10th-12th Toppers: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में लड़कियों का रहा दबदबा यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
UP Board 10th-12th Toppers: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं में लड़कियों का रहा दबदबा यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट
UP Board 10th-12th Result 2022 Topper List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार दोनों कक्षाओं में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 88.18 फीसदी, तो 12वीं का 85.33 फीसदी रहा है. आइए जानें कौन कितने अंकर लेकर बना है टॉपर...
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओं (UP Board 10th-12th Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार भी दोनों जगह लड़कियां का दबदबा देखने को मिला है. यूपी बोर्ड 10वीं में 88.18 फीसदी छात्र सफल रहे हैं. इस दौरान 91 फीसदी लड़कियां सफल रही हैं, तो 85 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है. वहीं, यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इस दौरान 81.21 फीसदी लड़के, तो 90.15 फीसदी लड़कियों ने सफलता हासिल की है.
यही नहीं, इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप 10 टॉपर्स लिस्ट में लड़कियों की संख्या ज्यादा है. मजेदार बात है कि गणित जैसे विषय में भी लड़कियों ने 100 फीसदी अंक हासिल करने का रिकॉर्ड कायम किया है. यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में फतेहपुर की दिव्यांशी (Divyanshi) और
प्रयागराज की अंशिका यादव (Anshika Yadav) ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. इन दोनों को ही 500 में से 477 अंक हासिल हुए हैं. इस दौरान दिव्यांशी ने गणित विषय में 100 में 100 यानी पूरे अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्हें सामान्य हिंदी में 93, इंग्लिश में 86, फिजिक्स में 99 और केमिस्ट्री में 99 अंक हासिल हुए हैं. जबकि हाईस्कूल में कानपुर के प्रिंस पटेल ने 600 में से 586 अंक लेकर टॉप किया है. दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर (585) और तीसरे नंबर पर किरन कुशवाहा (585) हैं.
ये है यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपस की लिस्ट
1- प्रिंस पटेल – 586 (97.67%)
2- संस्कृति ठाकुर- 585 (97.50%)
3- किरन कुशवाहा- 585 (97.50%)
4- अनिकेत शर्मा- 584 (97.33%)
5 -पलक अवस्थी- 583 (97.17%)
6 – आस्था सिंह- 583 (97.17%)
7- एकता वर्मा- 582 (97.00%)
8-अथर्व श्रीवास्तव- 582 (97.00%)
9- नेंसी वर्मा- 582 (97.00%)
10- प्रांशी द्विवेदी- 582 (97.00%)
11- शीतल वर्मा- 581 (96.83%)
12- इशिता वर्मा- 579 (96.50%)
13- कशिश यादव- 579 (96.50%)
14- हर्षिता वर्मा- 579 (96.50%)
15- अजय प्रताप सिंह- 578 (96.33%)
16 – राज यादव- – 578 (96.33%)
17- ओमशी सिंह- 578 (96.33%)
18- अंजलि चौहान- 578 (96.33%)
19- आशुतोष कुमार- 578 (96.33%)
20- शिवा- 577 (96.17%)
21- अनुप्रिया जैन- 577 (96.17%)
22- रोशनी निशाद – 577 (96.17%)
23- अभय पटेल – 576 (96.00%)
24- हर्षिता सिंह – 576 (96.00%)
25- आस्था तिवारी – 576 (96.00%)
26 – निष्ठा यादव – 576 (96.00%)
27- अंशु यादव – 576 (96.00%)
यूपी बोर्ड 10वीं में 88.18 फीसदी छात्र सफल रहे हैं.
ये हैं 12वीं के टॉपर्स
1- दिव्यांशी- 477 (95.40%)
2- अंशिका यादव-475 ( 95.00%)
3-योगेश प्रताप सिंह-475 ( 95.00%)
4-बालकृष्णन -471(94.20%)
5-प्रखर पाठक-470 (94.00%)
6- जीया मिश्रा- 470 (94.00%)
7- आंचल यादव- 470 (94.00%)
8-अभिमन्यु वर्मा-470 (94.00%)
9-जतिन राज-469 (93.80%)
10- स्वाति गोस्वामी- 469 (93.80%)
11- श्रेया सोनी- 469 (93.80%)
12- मुस्कान तिवारी-467 (93.40%)
13- प्रिया- 467 (93.40%)
14- रीशू-467 (93.40%)
15-प्रवीन कुमार 467 (93.40%)
16- मुस्कान शुक्ला-467 (93.40%)
17- श्रुति गुप्ता- 466 (93.20%)
18- रवि प्रकाश मिश्रा-463 (92.60%)
19-रजनीश कुमार-463 (92.60%)
20-शुभांकर तिवारी-462 (92.60%)
21-सोबित वर्मा-462 (92.40%)
22- आस्था श्रीवास्तव- 462 (92.40%)
23- स्नेहा भारद्वाज- 462 (92.40%)
24- आस्था सिंह- 462 (92.40%)
25-उत्कर्ष अवस्थी-462 (92.40%)
26-अरविंद द्धिवेदी-462 (92.40%)
27-संदीप तिवारी-461 (92.20%)
28- आंचल यादव-461 (92.20%)
यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा में कुल 85.33 फीसदी स्टूडेंट्स सफल हुए हैं.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
छात्र जो यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर जाकर भी टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र सीधे इस लिंक https://upmsp.edu.in/ पर क्लिक करके भी टॉपर्स लिस्ट चेक कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल बागपत जिले के अनुराग मलिक ने टॉप किया था. वहीं, दूसरे स्थान पर प्रयागराज के प्रांजल सिंह रहे थे. इस बार यूपी 12वीं बोर्ड में दूसरा नंबर प्रयागराज की अंशिका यादव के नाम रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: UP Board, Up board result 2022, UP Board ResultsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 21:40 IST