IAS Transfer: जम्‍मू-कश्‍मीर में तेजी से न‍ियुक्‍त‍ क‍िए जा रहे यूटी कैडर के IAS ऑफिसर्स DoPT न‍ियमों में ढील 22 अफसर तैनात

Jammu and Kashmir Union Territory: जम्‍मू एवं कश्‍मीर (J & K) को राज्‍य से केंद्र शास‍ित प्रदेश बनाए करीब एक साल से ज्‍यादा का वक्‍त हो गया है. ऐसे में वहां पर प्रशासन‍िक तौर पर स्‍थ‍िति को और मजबूत बनाने के ल‍िए डेप्‍युटेशन पर एजीएमयूटी कैडर के साथ-साथ अन्य कैडर के अफसरों की भी ट्रांसफर/पोस्‍टिंग की जा रही है. अफसरों की कमी को पूरा करने के ल‍िए कार्म‍िक एवं प्रश‍िक्षण व‍िभाग, भारत सरकार की ओर से DoPT के नियमों में भी ढील दी गई है. 22 अफसरों की कश्‍मीर में पोस्‍ट‍िंग की जा चुकी है.

IAS Transfer: जम्‍मू-कश्‍मीर में तेजी से न‍ियुक्‍त‍ क‍िए जा रहे यूटी कैडर के IAS ऑफिसर्स DoPT न‍ियमों में ढील 22 अफसर तैनात
नई द‍िल्‍ली. जम्‍मू और कश्‍मीर को केंद्र शासि‍त प्रदेश बनाए जाने के बाद अब उसमें देशभर के विभिन्न कैडरों और सर्विसेज के अधिकारियों का कैडर समायोज‍ित करने की कार्रवाई तेजी से चल रही है. एक साल के भीतर अरूणाचल प्रदेश-गोवा-म‍िजोरम केंद्र शास‍ित प्रदेश (AGMUT Cadre) के साथ-साथ अन्‍य कैडर के आईएएस अफसरों (IAS Officers) को जम्‍मू-कश्‍मीर में पोस्‍ट‍िंग दी गई है. बताते चलें क‍ि जम्‍मू एवं कश्‍मीर (J & K) को राज्‍य से केंद्र शास‍ित प्रदेश बनाए करीब एक साल से ज्‍यादा का वक्‍त हो गया है. ऐसे में वहां पर प्रशासन‍िक तौर पर स्‍थ‍िति को और मजबूत बनाने के ल‍िए डेप्‍युटेशन पर एजीएमयूटी कैडर के साथ-साथ अन्य कैडर के अफसरों की भी ट्रांसफर/पोस्‍टिंग की जा रही है. अभी तक करीब अलग-अलग कैडरों और सर्व‍िसेज के 22 अफसरों की कश्‍मीर में पोस्‍ट‍िंग की जा चुकी है. वहीं, अफसरों की न‍ियुक्‍त‍ि का स‍िलस‍िला लगातार जारी है. Delhi: LG के आदेशों पर द‍िल्‍ली सरकार के सूचना एवं प्रचार न‍िदेशालय में बड़े लेवल पर ट्रांसफर, न‍िदेशक व सेक्रेटरी का तबादला अहम बात यह है क‍ि इस समय जेएंडके यूटी में अफसरों की भारी कमी महसूस की जा रही है. इसकी भरपाई करने के ल‍िए लगातार प्रयास क‍िए जा रहे हैं. माना जा रहा है क‍ि आने वाले कुछ समय में यह कमी दूर की जा सकेगी. अब तक विभिन्न कैडरों के 22 केंद्रीय अधिकारियों की पोस्टिंग कश्मीर में की जा चुकी हैं. CBI छापेमारी के बीच द‍िल्‍ली सरकार के 12 IAS और 70 एडहॉक DANICS अफसरों का ट्रांसफर, स‍िसोद‍िया के मातहत सबसे ज्‍यादा अधिकारी इसके अलावा अफसरों की कमी को पूरा करने के ल‍िए कार्म‍िक एवं प्रश‍िक्षण व‍िभाग, भारत सरकार की ओर से DoPT के नियमों में भी ढील दी गई है. इसके चलते जम्‍मू कश्‍मीर प्रशासन‍िक सेवा (JKAS) के 16 अधिकारियों को IAS में पदोन्‍नत क‍िया गया है. वहीं बाकी 8 अन्य रिक्तियों पर जल्द जेकेएएस (Jammu and Kashmir Administrative Service) अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा. 12 साल के अंतराल के बाद आईएएस में JKAS अधिकारियों को शामिल किया जाएगा. इस बीच देखा जाए तो केंद्र गृह मंत्रालय के आदेशों पर द‍िल्‍ली सरकार में तैनात कई सीन‍ियर आईएएस अफसरों को जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख केंद्र शास‍ित प्रदेशों में ट्रांसफर/पोस्‍ट‍िंग दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government of India, IAS Officer, Jammu and kashmir, Jammu kashmir news, TransferFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 16:22 IST