जहां छिपे थे भगोड़े लूथरा ब्रदर्स देखिए वहां से ग्राउंड रिपोर्ट
जहां छिपे थे भगोड़े लूथरा ब्रदर्स देखिए वहां से ग्राउंड रिपोर्ट
गोवा क्लब अग्निकांड के बाद फरार हुए लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में पकड़े गए हैं. न्यूज 18 इंडिया की टीम ने फुकेट के इंडिगो होटल में जाकर रिपोर्ट की. भारत से भागने के बाद दोनों भाई सबसे पहले इस होटल में रुके और कुछ समय बिताया. थाईलैंड की पुलिस ने उन्हें पटौंग एरिया के होटल इंडिगो में डिटेन किया. यह उनका दूसरा ठिकाना था. यह इलाका फुकेट से लगभग 1 घंटे की दूरी पर है और यहाँ कई भारतीय रेस्टोरेंट्स और पर्यटक आते हैं. लूथरा ब्रदर्स को लगा कि वे लोकल भीड़ में घुल-मिल जाएंगे, लेकिन इंडियन और थाई अथॉरिटीज की संयुक्त कार्रवाई में उनकी पहचान जल्दी हो गई.