NDA डिनर में दिखा अनोखा पैटर्न हर टेबल पर एक महिला MP लोग कर रहे चर्चा

NDA Dinner Pics: PM मोदी द्वारा NDA सांसदों के लिए आयोजित डिनर की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर खास चर्चा बटोरी. यूजर्स ने नोटिस किया कि हर टेबल पर एक महिला सदस्य मौजूद दिख रही थीं. हालांकि यह किसी आधिकारिक व्यवस्था का हिस्सा नहीं था, लेकिन देखने वालों ने इसे दिलचस्प विजुअल पैटर्न बताते हुए अलग-अलग तरह से कमेंट किया. (सभी फोटो PTI)

NDA डिनर में दिखा अनोखा पैटर्न हर टेबल पर एक महिला MP लोग कर रहे चर्चा