Live: घाना के लिए रवाना हुए पीएम मोदी अफ्रीकी धरती से चीन की चाल करेंगे नाकाम
PM Modi Ghana Visit Live Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच देशों की यात्रा की शुरुआत घाना से हो रही है. तीन दशकों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली आधिकारिक यात्रा है. पीएम मोदी घाना की संसद को संबोधित करेंगे.
