हैवानियतः कुत्तों को खिला दिया जहरीला मांस 7 की मौत पुलिस ने दर्ज किया मामला
हैवानियतः कुत्तों को खिला दिया जहरीला मांस 7 की मौत पुलिस ने दर्ज किया मामला
Lucknow News: लखनऊ में एक साथ आधा दर्जन से अधिक कुत्तों की मौत होने से सनसनी फैल गई. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के एलटन छावनी का है जहां पर कुत्तों को मांस में जहर मिलाकर खिला दिया गया. इससे 7 कुत्तों की मौत हो गई. कई कुत्तों की हालत गंभीर है, जिन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में एक साथ आधा दर्जन से अधिक कुत्तों की मौत होने से सनसनी फैल गई. मामला मड़ियांव थाना क्षेत्र के एलटन छावनी का है जहां पर कुत्तों को जहर देकर मारने की बात सामने आ रही है. बताया गया कि जहरीले मांस की वजह से 7 कुत्तों की मौत हुई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ कुत्तों की हालत गंभीर है और उनका इलाज किया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार राजधानी के मड़ियागांव क्षेत्र के पलटन छावनी इलाके में कुछ कुत्तों ने तड़पकर दम तोड़ दिया. कुछ कुत्तों की हालत खराब दिखी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बताया गया कि कुत्तों को जहरीला मांस खिलाया गया जिससे उनकी मौत हो गई. 3 कुत्तों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. नगर निगम की मदद से कुत्तों का इलाज चल रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बताया गया है कि कुत्तों को किसी ने मांस में जहर मिलाकर खिला दिया. इसके बाद कुत्तों की मौत हो गई. इस मामले पर एक स्थानीय अधिवक्ता की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत की गई. पुलिस ने इस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस कुत्तों को जहर मिला मांस खिलाने वालों की तलाश में जुट गई है. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ शुरू कर दी है. सात कुत्तों की मौत के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जहरीला खाना खाने से गंभीर हुए कुत्तों का उपचार किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 20:49 IST