दयाशंकर सिंह के बयान से गरमाई राजनीति कहा- राजभर बीजेपी के पुराने सहयोगी वे जो मांग करते हैं पीएम उसे पूरा करते हैं
दयाशंकर सिंह के बयान से गरमाई राजनीति कहा- राजभर बीजेपी के पुराने सहयोगी वे जो मांग करते हैं पीएम उसे पूरा करते हैं
उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने ओम प्रकाश राजभर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि- राजभर तो हमेशा ही हमारे साथ हैं, जहां तक बीजेपी में आने की बात है तो आगे कुछ भी हो सकता है.
नई दिल्ली/लखनऊ. उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद से ही ओम प्रकाश राजभर अखिलेश यादव को लेकर लगातार बयान देते आ रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर के बीजेपी नेताओं के संपर्क में होने की खबरें भी सामने आती रहीं हालांकि ओम प्रकाश राजभर लगातार उनका खंडन करते रहे और एसपी के साथ ही 2024 में लोकसभा चुनाव एक साथ जाने की बात कर रहे हैं. अब अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है कि उनको किसी की नसीहत की जरूरत नहीं. इस पूरे मामले के बीच यूपी सरकार के परिवहन मंत्री और ओम प्रकाश राजभर के करीबी दयाशंकर सिंह ने कहा कि राजभर बीजेपी के पुराने सहयोगी रहे हैं, अखिलेश के साथ तो उनका बेमेल गठबंधन है. राजभर जो कहते हैं उसे प्रधानमंत्री पूरा करते हैं. 2024 से पहले कुछ भी हो सकता है.
न्यूज 18 से बात करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि ओम प्रकाश राजभर और अखिलेश यादव का गठबंधन बेमेल है. जो ओम प्रकाश जी मांग करते हैं उसको मोदी जी पूरा करते हैं. राजभर के बीजेपी के साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वो तो हमारे साथ थे ही, आगे कुछ भी हो सकता है.
दयाशंकर सिंह ने अपने मंत्रालय के काम गिनाए
इस दौरान सिंह ने कहा कि 100 दिन का लक्ष्य पूरा करने के लिए परिवहन विभाग ने 11 काम चुने थे, वो शत प्रतिशत पूरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि परिवहन निगम की बसें अभी तक 12200 गांवों में नहीं पहुंची हैं. जल्दी ही इनमें से 5 हजार गांवों में बसें चलाई जाएंगी. उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग का कायाकल्प किया जा रहा है और जल्द ही अन्तराष्ट्रीय स्तर के बस अड्डे और बेहतरीन गाड़ियां उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देंगी.
विपक्ष ट्विटर तक सीमित
इस दौरान उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया और कहा कि विपक्ष केवल घरों में बैठकर ट्विटर तक सीमित रह गया है. जनता का जनादेश हमारे साथ है इसीलिए हम आजमगढ़ और रामपुर भी जीत गए हैं. इसके अलावा काली फिल्म पर चल रहे विवाद को लेकर भी दयाशंकर सिंह ने कहा कोई धार्मिक भावनाओं को आहत करेगा तो कार्रवाई होगी और किसी को किसी की धार्मिक भावनाओं आहत करने की इजाजत नहीं है. जो करता हैं उसके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 06, 2022, 15:48 IST