नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अभी नहीं मिलेगा जाम से छुटकारा जानें वजह
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अभी नहीं मिलेगा जाम से छुटकारा जानें वजह
नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) पहली बार नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को री-सरफेसिंग (Road Resurfacing) की तकनीक के साथ दोबारा से बनवा रही है. इस तकनीक की मदद से सड़क को खुरचकर उसी वेस्ट मैटेरियल को दोबारा से इस्तेमाल कर सड़क को बनाया जाता है. इसे हॉट इन प्लेस तकनीक कहा जाता है. अब एक्सप्रेसवे को फाइनल टच देने के लिए 50 एमएम की स्टोन मैंस्टिक एसहाल्ट कोटिंग का काम किया जा रहा है. 24 किमी के नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) पर नोएडा अथॉरिटी का हिस्सा 20 किमी का है.
नोएडा. बीते करीब डेढ़ साल से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida-Greater Noida Expressway) दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) वालों के लिए जी का जंजाल बन चुका है. पीक टाइम यानि ऑफिस आने-जाने के वक्त मिनटों का सफर घंटे में तब्दील हो रहा है. 9 बार डेडलाइन बढ़ने के बाद भी रोड रिसर्फेसिंग (Road Resurfacing) का काम पूरा नहीं हो पाया है. जो सड़क दो जून 2021 को पूरी होनी थी वो जुलाई 2022 में भी अधूरी पड़ी हुई है. 4 दिन पहले ही काम की 9वीं डेडलाइन पूरी हुई है. कंपनी पर करीब 2 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लग चुका है.
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर दो शिफ्ट में ऐसे चल रहा है
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे रोड रिसर्फेसिंग का काम चल रहा है. पीक ऑवर्स में जाम की परेशानी न हो इसके लिए दो शिफ्ट में काम कराया जा रहा है. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे और रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक काम होता है. हॉट इन प्लेस तकनीक से रोड रिसर्फेसिंग का काम किया जा रहा है. पहले खराब सड़क को उखाड़कर दिया जाता है. इसके बाद उसके काम लायक मलबे को दोबारा से इस्तेमाल में ले लिया जाता है.
15 जुलाई को पूरा हो जाना था यह पूरा काम
एक्सप्रेसवे पर एक लेअर का काम पूरा हो चुका है. बिटुमिन की लेअर बिछाई जा चुकी है. 9 बार की डेडलाइन के मुताबिक 15 जुलाई को पूरी सड़क बनाने के साथ ही उसकी मार्किंग का काम भी पूरा हो जाना चाहिए था. लेकिन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर अभी 65 फीसद काम बाकी रह गया है. मार्किंग तो दूर की बात है अभी रोड रिसर्फेसिंग का काम ही पूरा नहीं हो पाया है.
अट्टा मार्केट के पास 50 तो एक्सप्रेसवे पर 100 की स्पीड! जानें नोएडा में कहां कितनी रफ्तार में चलाएं वाहन
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर रोड रिसर्फेसिंग के काम में लेट-लतीफी को लेकर 18 जुलाई को नोएडा अथॉरिटी में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी. बैठक में काम करने वाली कंपनी के खिलाफ जुर्माना लगाने से लेकर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने पर विचार करने के लिए यह बैठक बुलाई गई थी.
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उठाए हैं यह कदम
रोड रिसर्फेसिंग के दौरान नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने उस हिस्से में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हैं जहां री-सरफेसिंग का काम चल रहा है. ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम में 24 घंटे कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है. जैसे ही लगता है की ट्रैफिक की गति कम हो रही है और जाम लग सकता है तो फौरन ही उस एरिया के आसपास डयूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के जवानों को इसका मैसेज दे दिया जाता है. मैसेज मिलते ही जवान मौके पर पहुंच जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Delhi-ncr, Noida Authority, Noida ExpresswayFIRST PUBLISHED : July 19, 2022, 14:22 IST