1300KM के सफर के बाद रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 युवक-GRP ने पूछा-कहां जा रहे हो
1300KM के सफर के बाद रेलवे स्टेशन पर उतरे 3 युवक-GRP ने पूछा-कहां जा रहे हो
Ambala News: हरियाणा के अंबाला में रेलवे पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. तीनों बिहार से यात्रा करने के बाद अंबाला पहुंचे थे और जांच के बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया.
अंबाला. तीन युवक अंबाला स्टेशन पर उतरे. तीनों बिहार से पंजाब और हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. अंबाला रेलवे स्टेशन पर तीनों को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जैसे ही इनके बैग और अटैची की तलाशी ली तो जीपीएपी के जवान भी हैरान रह गए. तीनों के पास करीब 16 किलोग्राम के करीब गांजा बरामद किया गया है. जीआरपी को सूचना मिली थी कि ट्रेन के जरिये नशे की सप्लाई की जा रही है. ये नशा पंजाब और हिमाचल में सप्लाई होना था.आरोपी करीब 1300 किमी की यात्रा के बाद यहां पर पहुंचे थे.
दरअसल, अंबाला में नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में जीआरपी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया. तीनों के पास भारी मात्रा में गांजा मिला है. अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान ये लोग पकड़े गए हैं. तीनों पंजाब और हिमाचल में गांजा की सप्लाई ले जा रहे थे.
जीआरपी थानाध्यक्ष सब इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया कि बिहार से यह नशीला पदार्थ लाया जा रहा था और हिमाचल और पंजाब में इसकी सप्लाई होनी थी. हालांकि, पुलिस को सूचना मिली थी और छावनी रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की गई और फिर आरोपियों को गिरफ्तार किया. तीन लोगों के पास अलग-अलग 10 किलो, 4 किलो और 2 किलो गांजा बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है.
धर्मवीर ने बताया कि आरोपी बिहार से यहां नशीला पदार्थ लाकर बेचते हैं. आरोपियों की पहचान बिहार के सलीन, अजय और जंगली के तौर पर हुई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी नशीले पदार्थों की सप्लाई कहां-कहां करते थे. उन्होंने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से ये लोग नशा ला रहे थे. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस नशे को समाज से खत्म करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है और अफसरों और सीएम के भी सख्स आदेश हैं.
Tags: Ambala crime news, Ambala news, Ambala news today, Drug smuggler, Drugs Peddler, Indian railway, Indian RailwaysFIRST PUBLISHED : January 3, 2025, 09:46 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed