सूरजपाल के नजदीकी गांव का एक और बाबा चर्चा में किए चौंकाने वाले खुलासे

Baba Anekdas Karanpur Dham Patiyali : यूपी के कासगंज में सूरजपाल बाबा के नजदीक के गांव में एक और बाबा इन दिनों चर्चा में हैं. इस बाबा का नाम अनेकदास है जो 15 साल से एक आश्रम बनाकर भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. न्यूज18 इंडिया की टीम इस बाबा की पड़ताल के लिए करनपुर गांव में पहुंची. बाबा अनेकदास ने खास बातचीत में कई खुलासे किए...

सूरजपाल के नजदीकी गांव का एक और बाबा चर्चा में किए चौंकाने वाले खुलासे
कासगंज. हाथरस हादसे के बाद कासगंज में सूरजपाल बाबा के नजदीक के गांव में एक और बाबा इन दिनों चर्चा में हैं. इस बाबा का नाम अनेकदास है जो 15 साल से एक आश्रम बनाकर भक्तों के बीच काफी लोकप्रिय है. बाबा अनेकदास के बारे में दावा किया जा रहा था कि वो सूरजपाल बाबा के साथ रह चुके थे. उनके भक्तों को लाने ले जाने का काम करते थे लेकिन बाद में अनेक सिंह ने खुद का नाम बाबा अनेकदास रख लिया और बाबा से अलग हो गए. न्यूज18 इंडिया की टीम इस बाबा की पड़ताल के लिए करनपुर गांव में पहुंची तो वहां देखा बाबा अपने भक्तों की मंडली लगाकर बैठे हुए हैं. बाबा अनेकदास के आश्रम में ही देवी मंदिर बना हुआ है. अनेकदास कई साल पहले बाबा सूरजपाल के सेवादार थे या नहीं, इन दावों का सच जानने के लिए जब हमने बाबा अनेकदास से पूछा तो वो साफ मुकर गए. उन्होंने कहा कि वे बाबा सूरजपाल से जुड़े नही हैं. वो देवी माता का मंदिर बनाकर उनकी पूजा करते हैं. उनके पिताजी करते थे. अब वो संभालते हैं. वो बाबा सूरजपाल को नहीं मानते हैं. वो ऐसी सिद्धि को नहीं मानते हैं, वो भगवान को मानते हैं. हमें बताया गया था कि अनेकदास कई साल पहले बाबा सूरजपाल के भक्तों को आश्रम तक गाड़ी में लाने और छोड़ने का काम करते थे लेकिन उसके बाद अचानक उसने खुद ही अपना आश्रम बना लिया और उनके आश्रम में भी भक्तों की भीड़ जुटने लगी. इन सवालों पर बाबा अनेकदास ने कहा, ‘हम सड़क पर जो सवारियां मिलती थी उन्हें लाते थे. हमारा उनसे कोई अटैचमेंट नहीं है. मै उन्हें नहीं मानता हूं. अचानक हमारी निगाह अनेकदास के आश्रम के पास लगे कई हैंडपंप पर पड़ी. ये बिल्कुल उसी तरह के थे, जैसे बाबा सूरजपाल के आश्रम में लगे थे. उनमें से जादुई और चमत्कारिक पानी निकलने का दावा किया जाता था. कुछ ऐसा ही हमें यहां भी दिखाई दिया. बाबा अनेकदास के आश्रम में आए अनुयायी बोतल में पानी भरकर ले जाते दिखे. कई लोग अपनी परेशानी लेकर बाबा के आश्रम पहुंचे थे और यही सब देखकर हमने बाबा से सवाल भी किए तो उन्होंने इन सब दावों को खारिज कर दिया. बाबा ने सफाई दे डाली कि हैंड पंप कभी किसी ने लगा दिया तो कभी किसी ने. जल से कैसे कोई ठीक हो जाएगा. भगवान का स्मरण करने वालों को फायदा मिलता है. जल से नहीं होता है. पहले अनेक सिंह था, अब अनेकदास हो गया. इसी आश्रम में हमें कई अनुयायी भी मिले. महिलाओं की तादाद ज्यादा थी. जब हमने महिलाओं और मौजूद लोगों से बात की तो उन्होंने स्वीकार किया कि वो अपनी परेशानी लेकर यहां आते हैं. बाबा के आशीर्वाद से उन्हें फल मिलता है. ये सिर्फ अनेकदास को मानते हैं. इन्हें बाबा सूरजपाल से कोई सरोकार नहीं है. अनुयायी भले ही अपनी श्रद्धा के साथ इस आश्रम से जुड़े हो लेकिन किसी ने भी बाबा के खिलाफ मुंह नही खोला. सबका कहना था कि बाबा का आशीर्वाद उन्हें मिलता है, इसलिए वो यहां पर आते हैं. हालांकि हमें वहां लगे हैंड पंप से पानी भरते हुए कई लोग दिखाई दिए जो पानी को बोतलों में भरकर ले जा रहे थे. Tags: Kasganj news, UP newsFIRST PUBLISHED : July 9, 2024, 16:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed