लालू-तेजस्‍वी को PM मोदी का संदेश पूर्वांचल‍ियों के सहारे बिहार पर खेला दांव

दिल्ली से पीएम मोदी ने बिहार को संदेश दे द‍िया. बीजेपी की जीत के बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब परजीवी पार्टी बन चुकी है और जो भी इसके साथ जाता है, उसे खा जाती है. उनकी चेतावनी लालू यादव और तेजस्‍वी यादव के ल‍िए थी.

लालू-तेजस्‍वी को PM मोदी का संदेश पूर्वांचल‍ियों के सहारे बिहार पर खेला दांव