पटना कॉलेज पहुंचे जेपी नड्डा को करना पड़ा छात्रों के विरोध का सामना दिखाए काले झंडे

Bihar News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को जब पटना कॉलेज पहुंचे तो AISA और जन अधिकार पार्टी (जाप) के छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाये. प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की जिस पर उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वो कॉलेज में पहुंचें और नारेबाजी न हो ऐसा नहीं होता

पटना कॉलेज पहुंचे जेपी नड्डा को करना पड़ा छात्रों के विरोध का सामना दिखाए काले झंडे
पटना. बीजेपी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए बिहार दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) शनिवार को पटना कॉलेज (Patna College) गए और वहां पहुंच कर अपने पुराने दिनों को याद किया. इस दौरान उन्होंने यहां पूर्ववर्ती छात्रों से भी मुलाकात की. नड्डा के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी यहां आए थे. पटना विध्वविद्यालय के कुलपति (वीसी) गिरीश चौधरी ने जेपी नड्डा का स्वागत किया और उनसे विश्वविद्यालय की जरूरतों को बताते हुए उसे पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पटना विश्वविद्यालय (Patna University) को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग लगातार होती रही है इसलिए जल्द अगर इसे दर्जा नहीं भी दिया जाता है तो कम से कम संसाधन जरूर बढ़ाए जाएं. कुलपति ने ऑडोटोरियम की कमी की बात भी रखी. साथ ही साइंस फैकल्टी के लिए जी प्लस 7 बिल्डिंग बनाने की बात कही ताकि तमाम सुविधाओं के साथ पढ़ाई हो सके. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति की तमाम मांगों को सुनते हुए उन्हें आश्वासन दिया और कहा कि जो भी मांगें रखी गई हैं उसे उचित प्लेटफॉर्म पर रखा जाएगा और उसे पूरा करने का हर प्रयास किया जाएगा. AISA-JAP के छात्रो ने जेपी नड्डा के आने का किया विरोध इससे पहले, जब जेपी नड्डा जब पटना कॉलेज पहुंचे तो AISA और जन अधिकार पार्टी (जाप) के छात्र संगठन से जुड़े लोगों ने नारेबाजी की और उन्हें काले झंडे दिखाये. प्रदर्शनकारी छात्रों ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मांग की जिस पर नड्डा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वो कॉलेज में पहुंचें और नारेबाजी न हो ऐसा नहीं होता. यह स्वस्थ्य लोकतंत्र की पहचान है. उन्होंने प्रदर्शनकारी छात्रों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया. जेपी नड्डा ने सुनाए कॉलेज समय के किस्से जेपी नड्डा पटना विश्वविद्यालय में पढ़ने के दौरान के किस्सों को याद करते हुए लोगो को कई कई किस्से बताये।जेपी नड्डा ने बताया कि जेपी आंदोलन के समय क्लास के भीतर जेपी जिंदाबाद के नारे लगे तब पुलिस पहुँचकर सभी को गिरफ्तार किया था।उस समय पटना कॉलेज का ग्राउंड फुटबॉल के खिलाड़ियों से भरा रहता था तो साथ ही लाइब्रेरी भी छात्रो से भरा होता था।जेपी नड्डा ने कहा कि हमे गर्व है कि पटना विश्वविद्यालय का छात्र रहा हु। ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, Jp nadda, Patna universityFIRST PUBLISHED : July 30, 2022, 22:30 IST