16 साल की लड़की सहमति से संबंध बनाए तोडॉक्टर ने जज साहब-MTP की मंजूरी दीजिए
16 साल की लड़की सहमति से संबंध बनाए तोडॉक्टर ने जज साहब-MTP की मंजूरी दीजिए
HC Court News: महाराष्ट्र हाईकोर्ट में एक डॉक्टर ने याचिका दाखिल करके मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (MTP) अधिनियम के तहत गर्भपात के मामलों में नाबालिगों की गोपनियता की रक्षा की जाए. उन्होंने कहा कि 16 साल की उम्र में लड़कियां इतनी समझदार हो जाती हैं कि वह संबंध बनाने की मंजूरी देती है तो ऐसे मामलों में क्रिमिनल प्रोसिजर शुरू नहीं होना चाहिए.