इतनी हरियाली फिर भी रेड जोन में ग्रेटर नोएडा! बन गया दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
Air pollution in Greater-Noida: ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां के अधिकांश इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के दायरे को भी पार कर गया है और हवा चिंताजनक श्रेणी में पहुंच गई है. ऐसे में लोगों का सवाल है कि बेहद हरे-भरे ग्रेटर नोएडा में इतना प्रदूषण आ कहां से रहा है? दिल्ली की तरह यह शहर भी गैस चैंबर क्यों बनता जा रहा है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय..