हाय रे कलयुगी मां! मासूम की गलती नहीं थी फिर भी दे दी इतनी बड़ी सजा अब

कर्नाटक में एक महिला की जुडवां बेटियां भूलने की बीमारी से पीड़ित थीं. महिला ने निर्दयता दिखाते हुए, बीमारी से ज्यादा पीड़ित बेटी की गला घोंट कर मार दी.

हाय रे कलयुगी मां! मासूम की गलती नहीं थी फिर भी दे दी इतनी बड़ी सजा अब
बेंगलुरु. कर्नाटक में एक 35 साल की महिला अपने 3 साल की बेटी की हत्या कर शनिवार को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी 2 जुड़वां बेटिया हैं और दोनों ही ऑटिस्टिक (स्मृतिलोप) से पीड़ित थी, उसकी भविष्य की चिंता सता रही थी इसलिए उसे मार डाला. बताते चलें कि स्मृतिलोप बिमारी वही है जो गजनी फिल्म में आमिर खान को हुआ था. पुलिस को बताते हुए उसने कहा कि दोनों बेटियां ही स्मृतिलोप से पीड़ित थीं. उनमें से एक में यह समस्या कुछ कम जबकि दूसरी बच्ची इससे अत्यधिक पीड़ित थी. गंभीर रूप से पीड़ित बेटी के भविष्य को लेकर चिंतित मां ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला ने गुरुवार को अपनी बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद उसने सुब्रमण्य नगर पुलिस थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह चिंतित थी कि उसकी पुत्री इस हालत में कैसे जीवन यापन करेगी और इसलिए उसने अपनी बेटी की हत्या करने का निर्णय लिया. उसने यह भी दावा किया कि वह पिछले कुछ महीनों से डिप्रेशन में थी और निराशा के कारण उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी.’ पुलिस ने महिला पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. महिला को अदालत से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है, महिला का पति विदेश में जॉब करता है. महिला ने कम पीड़ित बेटी का प्री-स्कूल में एडमिशन करवा दिया है. वहीं, पुलिस आगे की जांच कर रही है. Tags: Big crime, Family murder case, KarnatakaFIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 21:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed