आपके पास भी नहीं है आशियाना सरकार देने जा रही 2 करोड़ लोगों को तोहफा

मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यह वादा किया था कि अगले पांच सालों में कुल तीन करोड़ मकान बनाए जाएंगे, जिसमें से दो करोड़ घर ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे. पीएम आवास योजना के तहत केंद्र सरकार अब राज्‍यों में सर्वे कराने जा रही है. अगले तीन महीने में यह सर्वे पूरा कर लिया जाएगा.

आपके पास भी नहीं है आशियाना सरकार देने जा रही 2 करोड़ लोगों को तोहफा
नई दिल्‍ली. उम्र बीत जाती है एक मकान बनाते-बनाते. अपना आशियाना बनाने की ख्‍वाहिश हर किसी की होती है लेकिन ऐसा सभी कर पाएं, ऐसा संभव नहीं. केंद्र सरकार भी इसे समझती है. यही वजह है कि वो दो करोड़ घरों का तोहफा लोगों को देने जा रही है. सीएएन-न्‍यूज18 की खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने दो करोड़ नए घर देने के लिए घर-घर सर्वे शुरू करने का फैसला किया है. सर्वे का पूरा काम अगले तीन महीने तक चलेगा. बताया जा रहा है कि 31 मार्च तक सर्वे पूरा करने के बाद इसे लेकर डिटेल प्‍लान बनाने की बात कही जा रही है. लोगों को घर देना बीजेपी के लोकसभा 2024 के प्रमुख चुनावी वादों में से एक था. केंद्र सरकार ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संपर्क किया है. राज्‍यों को भेजे गए पत्र में कहा गया, “यह निर्णय लिया गया है कि एलिजिबल परिवारों की पहचान के लिए Awaas+ 2024 ऐप का उपयोग करके सर्वे शुरू किया जाए. लिहाजा अनुरोध किया जाता है कि अपने राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दें कि वे प्राथमिकता के आधार पर घर-घर सर्वे शुरू करें और सुनिश्चित करें कि यह काम अगले तीन महीनों में 31 मार्च, 2025 तक पूरा हो जाए. कोई भी एलिजेबल परिवार छूटना नहीं चाहिए.” 5 साल में बनेंगे 3 करोड़ घर अधिकारियों ने बताया कि पीएम आवास (शहरी) योजना के तहत एक करोड़ और घरों के लिए सर्वे पहले ही शुरू हो चुका है. बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अपने घोषणापत्र में पीएम आवास योजना के तहत तीन करोड़ और घर देने का वादा किया था, जिनमें से दो करोड़ ग्रामीण क्षेत्रों में और एक करोड़ शहरी केंद्रों में होंगे. मोदी सरकार ने अपने घोषणापत्र में कहा था कि उसने पहले दो कार्यकालों में इस योजना के तहत चार करोड़ घर पहले ही पूरे कर लिए गए हैं. 2016 से शुरू हुई पीएम आवास योजना को बीजेपी के लिए एक बड़ा गेम-चेंजर माना जाता है. तीन करोड़ अतिरिक्त घरों को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च, 2029 है. सर्वे कैसे होगा? सर्वे दोनों तरीकों से किया जाएगा – सर्वेयर द्वारा और लोगों को Awaas+ 2024 मोबाइल ऐप का उपयोग करके स्वयं-सर्वे करने का विकल्प दिया जाएगा. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही सर्वेयरों को रजिस्‍टर कर लिया है और उन्हें ग्राम पंचायतों से जोड़ दिया है. इसके अलावा सभी एलिजेबल लाभार्थियों खुद भी मोबाइल ऐप के जरिए ऐसा कर सकते हैं. वो फेस-आधारित वेरिफिकेशन का उपयोग कर खुद सर्वे किया जा सकता है. Tags: Narendra modi, PM Awas Yojana, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 09:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed