नोएडा की सोसाइटी में अचानक लोगों को होने लगी उल्टी और दस्त 200 लोग बीमार

सुपरटेक ईकोविलेज-2 सोसाइटी नोएडा एक्सटेंशन में सबसे बड़ी आवासीय सोसाइटी में से एक है. यहां करीब 20 बहुंमंजिला टावर हैं और प्रत्येक में करीब 150 फ्लैट हैं. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब तक करीब 200 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल है.

नोएडा की सोसाइटी में अचानक लोगों को होने लगी उल्टी और दस्त 200 लोग बीमार
नोएडा. ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ईकोविलेज-2 सोसाइटी में रहने वाले लोग इन दिनों काफी परेशान है. यहां रविवार रात से कई लोगों को पेट में दर्द, उल्टी और दस्त शुरू हो गई, जिससे वहां हाहाकार मच गया. सुपरटेक ईकोविलेज-2 सोसाइटी नोएडा एक्सटेंशन में सबसे बड़ी आवासीय सोसाइटी में से एक है. यहां करीब 20 बहुंमंजिला टावर हैं और प्रत्येक में करीब 150 फ्लैट हैं. सोसाइटी के लोगों का कहना है कि अब तक करीब 200 से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल है. इतनी बड़ी संख्या में लोगों के एकसाथ बीमार पड़ने की खबर से स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि टंकी का पानी पीने से इतने सारे लोग बीमार पड़ गए. पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि ईकोविलेज-2 सोसाइटी में 50 से ज्यादा लोगों के बीमार होने की सूचना मिली है. आशंका है कि वे प्रदूषित पानी के कारण बीमार हुए हैं. बीमार लोगों में बच्चे भी शामिल हैं. घटना के बाद बीमार पड़े सोसाइटी के कई निवासियों का उपचार करने वाले एक स्थानीय चिकित्सक ने मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की. प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस पानी की टंकी से सोसाइटी के घरों में पानी की सप्लाई होती थी, दो दिन पहले ही उसकी सफाई हुई थी जिसके बाद ही पानी के दूषित होने की शिकायत सामने आई. निवासियों का आरोप है कि पानी की टंकी की सफाई करते समय किसी केमिकल का प्रयोग किया गया, जिसकी वजह से पानी दूषित हुआ. उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया और मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंच गए हैं, जो आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. गौतम बुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया, ‘शिकायत मिलने के बाद हमारी टीम अभी सोसाइटी में जांच कर रही है. सूचना मिलने पर स्वास्थ्य टीम ने बीती रात को भी सोसाइटी का दौरा किया था. मैंने टीम से रिपोर्ट भेजने का अनुरोध किया है और रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति और अधिक साफ हो जाएगी.’ डॉ. शर्मा ने कहा कि बीमार लोगों की वास्तविक संख्या की अभी पुष्टि नहीं की जा सकती है. Tags: Greater noida news, Noida newsFIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed