ना गाना ना नाचना और ना पेंटिंग! अनोखी है ये प्रतियोगिता मिलेंगे 11 हजार
ना गाना ना नाचना और ना पेंटिंग! अनोखी है ये प्रतियोगिता मिलेंगे 11 हजार
Bhakari Competition: सोलापुर में पहली बार भाकरी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता में 450-500 महिलाएं भाग ले रही हैं. बता दें कि इसमें प्रथम पुरस्कार 11 हजार रुपये, दूसरे स्थान पर 7 हजार और तीसरे स्थान पर 5 हजार रुपये का पुरस्कार मिलेगा.