सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बोल - साधु-संत गांजा फूंकते हैं बवाल
सपा सांसद अफजाल अंसारी के विवादित बोल - साधु-संत गांजा फूंकते हैं बवाल
Ghazipur News : गाजीपुर सपा सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाये तो खप जाएगा. साधु-संत, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा फूंकते हैं. तिरुपति बालाजी मंदिर मे लड्डू प्रकरण पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि ये प्रोपेगंडा जानबूझकर फैलाया जा रहा है. और क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं...
गाजीपुर. गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. सपा सांसद ने कहा कि गांजा अवैध है लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रमों मे लोग गांजा पीते है. लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कह कर पी रहे है. गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध और गैरकानूनी क्यों है. अफजाल ने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो पीने की छूट क्यों, ये दोहरी नीति है. अफजाल ने कहा कि कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाये तो खप जाएगा. साधु-सन्त, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा बड़े शौक से पीते हैं. मेरी मांग है कि इसको कानून का दर्जा दे दीजिये.
इसी तरह दुकानों पर दुकानदारों के नेम प्लेट के नियम पर बोलते हुये अफजाल ने कहा कि हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. हम स्वागत करते हैं लेकिन हमारा निवेदन है कि सरकार अलकबीर का नाम, जाति, धर्म डिस्क्लोज करे. अफजाल ने कहा कि देश के 10 सबसे बड़े बीफ एक्सपोर्टर भी अपना नाम बताए. तिरुपति बालाजी मंदिर मे लड्डू प्रकरण पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि ये प्रोपेगंडा जानबूझकर फैलाया जा रहा है. अफजाल ने कहा कि यह बात सामने आयी कि लड्डू मे एनिमल फैट है. लड्डू मे एनिमल फैट पाया जाना अस्वाभविक नहीं है. गाय-भैंस के दूध के मक्खन, घी से ही लड्डू बना. मेरी समझ से देशी घी से ही लड्डू बने हैं, ऐसे मे एनिमल फैट पाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. अफजाल ने कहा कि कोई क्यों और किस वजह से इतना बड़ा पाप करेगा.
यूपी में एनकाउंटर पर बयानबाजी पर बोलते हुये अफजाल ने कहा कि किसी कार्रवाई का विरोध मकसद नहीं है. मकसद यह है कि कार्रवाई सही हो. हमारा कानून किसी को इजाजत नहीं देता कि कहानी बनाकर किसी को मार दिया जाए जबकि सदन मे ‘ठोको डायलाग’ प्रदेश के मुखिया का ही था. अफजाल ने कहा कि सभी को अपनी रक्षा का अधिकार है. अगर सही मुठभेड़ है तो वो ठीक है लेकिन झूठी कहानी बनाकर मुठभेड़ हो तो वो गलत है. एनकाउंटर को जाति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की जनता ऐसी कार्रवाई को विधि सम्मत नहीं मानती. शराब तस्करी पर बोलते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सीएम नई शराब की दुकाने बंद कराएं. किस धर्म मे कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार हो.
Tags: Ghazipur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 01:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed