Ram Mandir: अयोध्‍या के इस टेलर के यहां बनती है रामलला की पोशाक जानें क्‍या कहता है परिवार

Ram Mandir Ayodhya: अयोध्या के बड़ी कुटिया इलाके में श्री बाबूलाल टेलर के नाम से 8 फुट की एक दुकान है. इसी दुकान पर रामलला की पोशाक काफी सालों से सिली जा रही है. दिलचस्‍प बात ये है कि सिर्फ इसी टेलर परिवार को रामलला और उनके चारों भाइयों की पोशाक का नाप पता है.

Ram Mandir: अयोध्‍या के इस टेलर के यहां बनती है रामलला की पोशाक जानें क्‍या कहता है परिवार
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. हजारों वर्षों के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है. जबकि मंदिर निर्माण को लेकर हर राम भक्त उत्साहित है. उसी में से एक ऐसे भक्त भी हैं, जो कई सालों से रामलला की पोशाक तैयार करते आ रहे हैं. आइए जानें वह कब से रामलला की कपड़े तैयार कर रहे हैं? दरअसल रामलला की पोशाक को तैयार करने वाले टेलर भागवत प्रसाद और शंकरलाल हैं, जिनकी अयोध्या के बड़ी कुटिया इलाके में श्री बाबूलाल टेलर के नाम से 8 फुट की एक दुकान है. यही नहीं, वह अयोध्या के प्रसिद्ध मठ मंदिरों में विराजमान भगवान राम लला समेत अन्य देवी-देवताओं की पोशाक भी तैयार करते हैं. हालांकि बाबूलाल अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उनके बेटे और पोते उनकी इस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. पीढ़ियों से चली आ रही परंपरा जानकारी के मुताबिक, भगवत प्रसाद के पिता बाबूलाल विवादित ढांचे के नीचे ही रामलला के वस्त्र तैयार करते थे. उसके बाद परिस्थितियां बदली और वस्त्रों को अपनी एक छोटी सी दुकान पर लाकर सिलना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं अस्थाई मंदिर में विराजमान रामलला और उनके चारों भाइयों की पोशाक पहले से ही दिन के हिसाब से सिली जाती रही है, जिसमें प्रत्येक दिन प्रत्येक कलर का वस्त्र निश्चित होता है. NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए भगवत प्रसाद ने बताया कि पहले हमारे पिता बाबूलाल सिलते थे और अब हमारे बच्चे भी रामलला की पोशाक सिलते हैं. खास बात यह है कि भगवत प्रसाद की यह चौथी पीढ़ी है, जो रामलला के लिए पोशाक तैयार करती है. इससे भी दिलचस्प बात यह है कि रामलला के सटीक माप की जानकारी केवल इसी परिवार को है. इस लिहाज से परिवार के लोग खुद को भाग्यशाली कहते हैं. भगवत प्रसाद ने कहा,’ यह हमारा सौभाग्य है कि हम भगवान रामलला के चरण रज में रहकर उनके प्रति कुछ कर रहे हैं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Lord Ram, Ram Temple AyodhyaFIRST PUBLISHED : November 07, 2022, 11:38 IST