Ayodhya News: रामनगरी में अब सिर्फ 3 मार्ग होंगे खास जानें नाम और प्‍लान

Ayodhya News: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या को जोड़ने वाले सभी मार्गों को बेहतर किया जाएगा. इस बीच राम नगरी में प्रवेश करने वाले सहादतगंज से नया घाट मार्ग को रामपथ, सुग्रीम किला से रामलला मार्ग को जन्मभूमि मार्ग, तो हनुमानगढ़ी, कनक भवन और रामलला को जोड़ने वाली सड़क को भक्ति मार्ग के नाम से जाना जाएगा.

Ayodhya News: रामनगरी में अब सिर्फ 3 मार्ग होंगे खास जानें नाम और प्‍लान
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव अयोध्या. भगवान श्रीराम की नगरी हाईटेक होने जा रही है. राम नगरी को जोड़ने वाली सड़कें और रेल मार्ग को सुदृण और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. रामनगरी आने वाले राम भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. यही कारण है कि अयोध्या को जोड़ने वाले सभी रेल मार्गों का दोहरीकरण किया जा रहा है. साथ ही सड़क मार्गों को फोर लेन और सिक्स लेन में तब्दील किया जा रहा है. इन मार्गों पर यात्री सुविधाओं को भी डेवलप किया गया जाएगा. यात्रियों के प्रसाधन की व्यवस्था से लेकर छाजन की व्यवस्था तक सब कुछ किया जाएगा इतना ही नहीं काशी के तर्ज पर भगवान राम की नगरी में भी कॉरिडोर की स्थापना होगी, जिसको लेकर अब कार्यदाई संस्थाओं ने तेजी के साथ काम करना शुरू कर दिया है. एक साल के भीतर रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर से जोड़ने वाली सड़कों पर यात्री सुविधाओं से युक्त कॉरिडोर देखने को मिलेगा. जानिए कहां होगा रामपथ का नाम? भगवान श्रीराम की नगरी में सहादतगंज से नया घाट को जोड़ने वाली सड़क को रामपथ का नाम दिया गया है. दरअसल भगवान राम की नगरी में आने वाले श्रद्धालुओं को नेशनल हाईवे से यही सड़क राम नगरी के अंदर लेकर आएगी. जन्मभूमि मार्ग भगवान रामलला के जन्म स्थली का दर्शन कराने वाली सड़क सुग्रीव किला मार्ग को जन्मभूमि मार्ग का नाम दिया गया है. यह मार्ग 80 फीट चौड़ा होगा. जहां पर श्रद्धालुओं को भगवान राम की नगरी में होने का आभास होने के साथ उनकी सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा. प्रसाधन, पीने का पानी ऐसे तमाम चीजें जो श्रद्धालुओं के हित में हैं. उन सब की व्यवस्था इन मार्गों पर किया जाएगा.तो वही इन सड़कों पर इलेक्ट्रिकल वाहन को पूर्ण रूप से संचालित किया जाएगा. ईंधन द्वारा संचालित वाहनों का प्रवेश राम जन्मभूमि दर्शन मार्ग पर नहीं हो सकेगा. भक्ति मार्ग इसके बाद तीसरा और आखिरी मार्ग होगा भक्ति मार्ग जो हनुमानगढ़ी से कनक भवन और राम जन्म भूमि को जोड़ेगा. इस मार्ग पर भी यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा. इस मार्गों पर दोहरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. सड़कों के लिए जल्द निकलेगा टेंडर मंडलायुक्त नवदीप रिणवा ने कहा कि तीन सड़कों को शासन ने स्वीकृत की है. इन सभी मार्गों का निर्माण पीडब्ल्यूडी कराएगा. इसका टेंडर जल्द ही निकलेगा. फाइनल टेंडर निकलने के बाद एक डेढ़ साल के अंदर यह कंप्लीट होगा, क्योंकि बड़ा प्रोजेक्ट है. साथ ही बताया कि सड़क बनने के बाद राम भक्तों के लिए अपने आराध्य का दर्शन बहुत आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Lord RamFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 16:35 IST