ऐसा लालच किस काम का! मां सामने मरी पड़ी बच्चे पैसों के बटवारे के लिए लड़ रहे
Karnataka: डोड्डाकुरुगुडु गांव में एक मां के 6 बच्चों ने पैसों के विवाद में उसका शव दफनाने से इनकार कर दिया. कोर्ट के आदेश के बावजूद झगड़ा जारी रहा, और शव को पुलिस थाने के सामने रखकर विरोध किया गया.
