Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये काम जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज पर सुहागिन महिलाएं जरूर करें ये काम जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Hartalika Teej 2022: हरतालिका तीज का व्रत भादो माह यानी अगस्त महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा.
रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. सनातन धर्म में ऐसे कई पर्व हैं जिसमें विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. उसी में से एक है हरतालिका तीज. जबकि भादो माह यानी अगस्त महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है. इस साल हरतालिका तीज का व्रत 30 अगस्त को रखा जाएगा.
धार्मिक मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत माता पार्वती ने पहली बार रखा था. इसके बाद से हरितालिका तीज भगवान शिव और माता पार्वती के पुनर्मिलन के पर्व के रूप में मनाया जाने लगा है. ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पाने के लिए 107 बार जन्म लिया था, लेकिन माता पार्वती जी को भगवान शिव की प्राप्ति नहीं हुई. इसके बाद 108 वीं बार माता पार्वती ने जन्म लिया. इस जन्म में माता पार्वती ने हरितालिका तीज का व्रत रखा और कठिन त्याग और तपस्या कर भगवान शिव को पा लिया था. यही कारण है कि इस पर्व में कुंवारी कन्या सुंदर वर पाने के लिए और विवाहित महिलाएं अपने पति की दीर्घायु के लिए व्रत रखती हैं. हरतालिका तीज का व्रत करवा चौथ से भी कठिन माना जाता है. इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं अन्न-जल को त्याग कर निर्जल व्रत रखती हैं.
हरतालिका तीज का क्या है महत्व?
इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए सोलह सिंगार करके भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना करती हैं. इस दिन महिलाएं सुहाग की पिटारी रखती हैं, जिसमें कुमकुम, मेहंदी, बिंदी, सिंदूर, बिछिया, काजल, चूड़ी और कंगी समेत सोलह सिंगार रहता है.
जानिए क्या है शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि भादो माह यानी अगस्त महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज का व्रत रखा जाता है.हरतालिका तीज पर व्रत के लिए शुभ मुहूर्त 29 अगस्त दोपहर 3:00 बज कर 25 मिनट से 30 अगस्त दोपहर 3:45 तक रहेगा. वहीं, 30 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से पूजा का मुहूर्त है.
हरतालिका तीज की पूजा विधि
व्रत रखने वाली महिलाओं को पूजा सामग्री पर विशेष ध्यान देना चाहिए. पूजा सामग्री में कलश, बेलपत्र, शमी का पत्ता, धतूर, केले का पत्ता, सूखा नारियल,अबीर, चंदन, मंजरी, कलावा, इत्र ,पांच प्रकार के फल ,दुबा ,जनेऊ , कपूर अगरबत्ती, सोलह सिंगार, इत्यादि समान की जरूरी रखना चाहिए.
(नोट: यहां दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है NEWS 18 LOCAL इसकी पुष्टि नहीं करता.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ayodhya NewsFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 18:13 IST