मंगल पर पानी नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

नासा के मार्स इनसाइट मिशन से मिले सिस्मिक डेटा के नए विश्लेषण के बाद मंगल ग्रह को लेकर कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है.

मंगल पर पानी नासा ने किया चौंकाने वाला खुलासा
मंगल पर पानी की खोज कोई आज की बात नहीं है. दशकों से वैज्ञानिक इस खोज में लगे हुए हैं. अब इसको लेकर कुछ नई जानकारी सामने आई है. नासा के मार्स इनसाइट मिशन से मिले सिस्मिक डेटा के नए विश्लेषण के बाद मंगल ग्रह को लेकर कुछ चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. नासा का मार्स इनसाइट मिशन मंगल की आंतरिक सतह की गहराई से अध्ययन करने के लिए शुरू किया गया है. नासा का कहना है कि इस आंतरिक संरचना के अध्ययन से करीब 4 अरब साल पहले के हमारे आंतरिक सौरमंडल, बुध, शुक्र, पृथ्वी, मंगल और इसके साथ ही एक्सोप्लेनेट, चट्टानी ग्रहों के प्रारंभिक गठन से जुड़े अहम सवालों के जवाब मिल सकेंगे. अपनी यात्रा के दौरान, इनसाइट डेटा से जो हैरान करने वाली जानकारी मिली, उसमें से एक यह है कि मंगल ग्रह की भूमध्य रेखा के पास लैंडिंग साइट के नीचे, ग्रह की उपसतह के लगभग 300 मीटर के शीर्ष पर नाममात्र या बिल्कुल भी बर्फ नहीं है. इसे लेकर स्क्रिप्स इंस्टीट्यूशन ऑफ ओशनोग्राफी के भूभौतिकीविद वाशन राइट ने तीन सह-लेखकों के साथ 9 अगस्त को जियोफिजिकल रिसर्च लेटर्स में अपना विश्लेषण प्रकाशित किया था. अध्ययन में सामने आया है कि मंगल की ऊपरी सतह कमजौर है और वहां कोई बर्फ नहीं है और ना ही कोई छिद्र स्थल में ज्यादा बर्फ भर रही है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि बर्फ के दाने या छोटे गोले हो सकते हैं जो दूसरे खनिजों को एक साथ जुड़ नहीं रहे हों. सवाल यह खड़ा होता है कि बर्फ के इस रूप में मौजूद होने की कितनी संभावना है. आगे बताया गया है कि बेसाल्ट परत की दरार के गैस से भरे होने का अनुमान है, इसमें 2 फीसद खनिज सीमेंट और 98 फीसद गैस हो सकती है. इसके अलावा 20 फीसद से कम बर्फ हो सकती है. इनसाइट ने खुलासा किया कि यही वजह है कि मंगल के 300 मीटर गहरे क्षेत्र में भी बर्फ या पानी की अनुपस्थिति है. शोधकर्ताओं ने आगे आशा व्यक्त कि इससे यह समझने में मदद मिलेगी कि मंगल की उप सतह के भीतर बर्फ और अन्य खनिज कितने और कहां मौजूद हैं. साथ ही यह जानने का मौका मिल सकेगा कि मंगल पर कभी जीवन था या नहीं. इससे ज्यादा इन जानकारियों से यहां के जलवायु इतिहास, भौगोलिक तंत्र के बारे में पता चल सकेगा जिससे इंसानों को यहां पर पहुंच कर खोज करने में आसानी होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Mars, NasaFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 17:42 IST