इलाहाबाद HC के जज शेखर यादव का विवादित बयान बोले- कठमुल्ले देश के लिए
इलाहाबाद HC के जज शेखर यादव का विवादित बयान बोले- कठमुल्ले देश के लिए
Justice Shekhar Kumar Yadav News : इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज शेखर कुमार यादव ने रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में जो बयान दिया, उसको लेकर वो चर्चा में हैं. जस्टिस शेखर ने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि हिंदुस्तान बहुसंख्यकों की इच्छा के हिसाब से चलेगा.
प्रयागराज. इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस शेखर कुमार यादव रविवार को प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद की लीगल सेल के एक कार्यक्रम में पहुंचे और विवादित बयान दे डाला.जस्टिस शेखर ने कहा कि मुझे यह कहने में कोई गुरेज नहीं है कि हिंदुस्तान बहुसंख्यकों की इच्छा के हिसाब से चलेगा. मैं यह बात हाई कोर्ट के जज के तौर पर नहीं बोल रहा, परिवार या समाज में जो बात ज्यादा लोगों को मंजूर होती है, वही स्वीकार की जाती है.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘कठमुल्ला शब्द गलत है लेकिन यह कहने में परहेज नहीं है क्योंकि वो देश के लिए बुरा है. वो जनता को भड़काने वाले लोग हैं. देश आगे न बढ़े, इस प्रकार की सोचने के लोग हैं. उनसे सावधान रहने की जरूरत है.’
जस्टिस शेखर कुमार यादव ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कहा कि ‘यह देश भारत है, यहां रहने वाले भारतीय हैं. देश एक है और एक संविधान है तो कानून क्यों नहीं है? देश के महापुरुषों का अनादर करने का अधिकार नहीं है. इस देश में हलाला, तीन तलाक नहीं चलने वाला है.’
मुस्लिम समुदाय का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘हमारे यहां बच्चा जन्म लेता है तो उसे ईश्वर की तरफ ले जाते हैं. वेद मंत्र बताते हैं,उनके यहां बच्चों के सामने बेजुबानों का बेरहमी से वध किया जाता है. फिर कैसे अपेक्षा की जाती है कि वो उदार होगा.’
Tags: Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed