संजय रॉय के पाप से हिला इंडिया छिन गई परिवारों की खुशी हर तरफ गम के बादल

Ipsos IndiaBus Happiness Monitor: रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद पूर्वी भारत में हैपिनेस लेवल में भारी कमी आई है. इस घटना से लोग बेहद दुखी बताए जा रहे हैं.

संजय रॉय के पाप से हिला इंडिया छिन गई परिवारों की खुशी हर तरफ गम के बादल
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते माह डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या मामले को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. इस घटना से हर कोई दुखी है. हर परिवार कह रहा है कि जब सरकारी अस्पताल में बेटियां सुरक्षित नहीं तो फिर वे कहां सेफ रहेंगी. इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट आई है कि जिसको पढ़कर हर किसी का दिल बैठ जाएगा. दरअसल, यह रिपोर्ट देश में हैपिनेस को लेकर है जिसमें कहा गया है कि वैसे तो तमाम परेशानियों के बीच अपने देश में हर तीन में से दो लोग खुश हैं. लेकिन, आरजी कर की घटना ने इस खुशहाली पर बुरा असर डाला है. इस रिपोर्ट का नाम Ipsos IndiaBus Happiness Monitor है. इसमें देश के विभिन्न इलाकों, वर्गों, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में हैपिनेस के स्तर के बारे में बात कही गई है. रिपोर्ट के मुताबिक पश्चिमी जोन और दिल्ली-मुंबई जैसे टायर वन के शहरों में रहने वालों में सबसे अधिक क्रमशः 88 फीसदी और 85 फीसदी लोग खुश हैं. देश में खुशहाली का यह प्रतिशत करीब 65 है. हालांकि जून और जुलाई के महीने में इससे अधिक लोग खुश थे. इस रिपोर्ट की कई कैटगरी है. लेकिन, सबसे अधिक चिंता की बात टायर-3 शहरों, ईस्ट जोन और साउथ जोन में है. इन तीन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों में हैपिनेस का स्तर सबसे कम है. टायर-3 शहरों में हैपिनेस का लेवल मात्र 43 फीसदी है. वहीं ईस्ट जोन में 44 फीसदी और साउथ जोन में 46 फीसदी है. आरजी कर की घटना से हर कोई दुखी सबसे दुखद बात यह है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना और मणिपुर की हिंसा की वजह से ईस्ट जोन में हैपिनेस लेवल में बड़ी गिरावट देखी गई है. रिपोर्ट तैयार करने वाली एजेंसी के सीनियर अधिकारी परिजात चक्रबर्ती का कहना है कि वैसे तो पूरे देश में जुलाई की तुलना में अगस्त में हैपिनेस लेवल में गिरावट आई है. बावजूद इसके तीन में दो भारतीय खुश है. लेकिन सबसे बड़ी चिंता की बात पूर्वी भारत में देखी गई. वहां आरजी कर की घटना और मणिपुर की हिंसा के कारण हैपिनेस लेवल में 21 फीसदी की गिरावट देखी गई. दक्षिणी जोन में हैपिनेस लेवल में कमी का कारण प्राकृतिक आपदाएं हैं. वहीं टायर-3 शहरों में कम खुशहाली हर किसी के लिए चिंता की बात है. Tags: Kolkata Police, Mamata banerjeeFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 18:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed