गहलोत सरकार और राजभवन फिर आमने-सामने राज्यपाल ने लौटाए 3 निजी विश्वविद्यालयों के विधेयक

Jaipur News: राजस्थान में एक बार फिर राजभवन और राज्य सरकार आमने-सामने हैं. राजभवन ने तीन निजी विश्वविद्यालयों के विधेयकों को लौटा दिया है. साथ ही राज्यपाल ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है कि छात्र-हित और राज्य के राजस्व-हित के ध्यान में रखते हुए निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर सरकार एक समग्र नीति निर्माण कर कार्यवाही करे.

गहलोत सरकार और राजभवन फिर आमने-सामने राज्यपाल ने लौटाए 3 निजी विश्वविद्यालयों के विधेयक
हाइलाइट्सप्रक्रियाएं नियमानुसार पूर्ण नहीं किए जाने से राजभवन ने पुनर्विचार के लिए लौटाए विधेयकराज्यपाल ने जिन विधेयकों को वापस किया, उनमें से दो जोधपुर और एक करौली से संबंधित जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने पन्द्रहवीं विधानसभा के सातवें सत्र में पारित तीन निजी विश्वविद्यालयों  के संबंधित विधेयकों को आपत्तियों (Objections) के साथ लौटा दिया है. राज्यपाल ने संविधान के अनुच्छेद 200 और उसके परन्तुक के अनुसरण में प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों (Private Universities) के इन विधेयकों को निर्धारित नियमों के अंतर्गत प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए जाने के कारण लौटाया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिन विधेयकों को लौटाया है, उनमें से दो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से संबंधित विश्वविद्यालयों के हैं, जबकि तीसरा करौली जिले से जुड़ा है. विधानसभा से पारित तीन निजी विश्वविद्यालयों के संबंधित विधेयकों को आपत्तियों के साथ राजभवन ने लौटा दिया है. इन विधेयकों की वापसी पर राज्यपाल ने कहा कि इनकी पत्रावली देखने से स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि नियमों की अनदेखी की गई है. इसमें प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालय भूमि-भवनों के निर्धारित नियमों की पालना के बगैर ही स्थापित किए जा रहे हैं. पिता ने कर डाला 14 साल की बेटी की अस्मत का सौदा, 4 लाख में बेचा, खरीदार ने की दरिंदगी आपके शहर से (जयपुर) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर OMG: मुर्दों के बीच रहता है ये शख्स, 42 साल से कब्रिस्तान में गुजर रही है जिंदगी आर्मी से रिटायर होने के बाद 30 साल से कर रहे बेजुबानों की सेवा, महीने की पेंशन भी कर देते हैं खर्च Jaipur News | Airport पर Custom Department की बड़ी कार्रवाई, 31.40 लाख का सोना पकड़ाया | Latest News हिमाचल के शिमला का नाम आपने सुना है, पर अलवर का शिमला देखा? देखिए कैसे यहां मई जून में भी रहती है ठंड Jodhpur News: आकर्षण का केंद्र बनी डिजिटल शिक्षा वैन, यातायात शिक्षा से लोग हो रहे जागरूक Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News बलुआ पत्थरों से बनी कलाकृतियां बढ़ाएंगी दिल्ली की सुंदरता, कारीगरी देख उ​पराज्यपाल भी हुए मोहित CM Ashok Gehlot आज करेंगे 'मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना' की शुरुआत, सरकारी स्कूल के बच्चों को सौगात Success Story: एक साल बाद मिला पहला ऑर्डर, अब है 200 करोड़ की कंपनी, पढ़ें चूरू के युवा की कहानी गहलोत-पायलट की किचकिच के बीच राजस्थान में कमल खिलाने की तैयारी में भाजपा, जानिये पूरा प्लान राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब जयपुर जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर इन तीन निजी विश्वविद्यालयों के हैं विधेयक उन्होंने कहा है कि इनसे राज्य के राजस्व का भी सीधे तौर पर नुकसान होता प्रतीत हो रहा है. राज्यपाल ने बगैर भू रूपांतरण, भवन के बगैर संचालित पाठ्यक्रमों पर भी आपत्ति जताई है. राज्यपाल ने जिन तीन निजी विश्वविद्य़ालयों के विधेयक लौटाए हैं, उनमें ड्यून्स विश्वविद्यालय, जोधपुर, व्यास विद्यापीठ विश्वविद्यालय, जोधपुर और सौरभ विश्वविद्यालय, हिन्डौन सिटी, करौली शामिल हैं. तीनों विधेयकों को लौटाने के ये रहे कारण राज्यपाल कलराज मिश्र ने लौटाए गए विधेयकों के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अलग से पत्र भी लिखा है. इसमें प्रस्तावित निजी विश्वविद्यालयों द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत भवन एवं भूमि तथा पाठ्यक्रमों के संचालन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं किए जाने का उल्लेख किया है. जिसमें विधेयकों के संबंध में पत्रावलियों के अवलोकन से पता चलता है कि राज्य में यह जो निजी विश्वविद्यालय स्थापित हो रहे हैं, वे नियमों और समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप नहीं हैं. उन्होंने निजी विश्वविद्यालयों की कमियों को सम्भागीय, राजस्व अधिकारियों की उच्च स्तर पर कमेटी गठित कर विस्तृत जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं. सरकार इस बारे में समग्र नीति बनाए राज्यपाल ने विधेयक लौटाते हुए पत्र में स्पष्ट कहा है कि निजी विश्वविद्यालय की स्थापना के संबंध में व्यापक विचार-विमर्श कर सरकार एक समग्र नीति निर्माण कर कार्यवाही करे. उन्होंने राज्य हित में प्रस्तावित विश्वविद्यालयों की स्थापना की उच्च स्तर के राजस्व अधिकारियों और न्यायिक जांच करवाने के बाद ही स्थापित करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं. ताकि यहां के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ अधिकाधिक रोजगार के अवसर मिल सके और राज्य के राजस्व की हानि नहीं हो. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ashok Gehlot Government, Governor Kalraj Mishra, Jaipur news, UniversityFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 13:18 IST