संदीप घोष ने झूठ बोला घटना की अगली सुबह हुआ खेल इस कारण सिर पटक रही CBI!

R G Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टर बिटिया से रेप-हत्या मामले में एक नया खुलासा हुआ है. इससे पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की परेशानी बढ़ सकती है.

संदीप घोष ने झूठ बोला घटना की अगली सुबह हुआ खेल इस कारण सिर पटक रही CBI!
R G Kar Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को लेकर एक और नया खुलासा हुआ है. संदीप घोष अभी सीबीआई की गिरफ्त में हैं. उनको मेडिकल कॉलेज में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बीच संदीप घोष का एक पत्र सामने आया है. यह पत्र 10 अगस्त का है. इस पत्र के जरिए पीडब्ल्यूडी विभाग से आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तुरंत रिनोवेशन करने का अनुरोध किया गया है. आपको पता हो कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात ही डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या की गई थी. ऐसे में घटना के अगले दिन ही रिनोवेशन के लिए संदीप घोष का पत्र लिखना कई सवाल खड़े करते हैं. इस पत्र में लिखा गया है कि आरजी कर हॉस्पिटल में ऑन ड्यूटी डॉक्टर्स रूम और सेपरेट अटैच्ड टॉयलेट में कई कमियां हैं. डॉक्टर्स की मांग पर आपसे रिक्वेस्ट है कि तुरंत जरूरी रिनोवेशन का काम शुरू किया जाए. यह पत्र घोष ने लिखा था. नौ अगस्त के बाद घटना स्थल में रिनोवेशन का काम करवाया गया. यह घटना अस्पताल के सेमिनार रूप में हुई थी. कायदे से मामले की गहन जांच तक इस रूम को सील कर देना चाहिए था. लेकिन उसमें रिनोवेशन करवाया गया. इस कारण कई अहम सबूत मिट गए. दूसरी तरह संदीप घोष और अस्पताल प्रशासन ने पहले कहा था कि कॉलेज में रिनोवेशन का काम पहले से चल रहा था. लेकिन, इस पत्र से साफ हो रहा है कि कॉलेज प्रशासन में इस बारे में झूठ बोला. इस पत्र के सामने आने के बाद आरजी कर प्रशासन और पश्चिम बंगाल की ममता सरकार एक बार नए सिरे से विपक्ष और छात्रों के निशाने पर आ गई है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पत्र पर संदीप घोष का साइन दिख रहा है. मजूमदार ने लिखा है कि यह पत्र 10 अगस्त की तारीख में लिखी गई है. पहले ही प्रदर्शनकारी छात्र और अन्य लोग सबूतों से छेड़छाड़ की बात कर रहे थे. पुलिस आयुक्त ने इससे इनकार किया था. Tags: Brutal rape, CM Mamata Banerjee, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 18:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed