पहले ट्रंप के शपथ से संदेश अब क्वाड में दिखाई भारत की ताकत गजब कर रहे जयशंकर
पहले ट्रंप के शपथ से संदेश अब क्वाड में दिखाई भारत की ताकत गजब कर रहे जयशंकर
EAM S jaishankar News: अमेरिका में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर छाए हुए हैं. पहले तो डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण में भारत की धमक दिखी. उसके ठीक एक दिन बाद जब क्वाड देशों की मीटिंग हुई, तब भारत का ही एजेंडा छाया रहा. जी हां, एस जयशंकर ने अमेरिका से ही चीन वाली चाल चली. क्वाड में चीन को साफ संदेश दिया गया.