केरल में BJP कैंडिडेट ने कमाल कर दिया जीत के बाद शपथ से पहले ही निभाया वादा
Kerala Local Body Election Result: केरल निकाय चुनाव में कांग्रेस वाली यूडीएफ का दबदबा रहा. हालांकि, इस बीच पलक्कड़ कोडुम्बा पंचायत में पहली बार BJP कैंडिडेट दीपक जीते और सैनिक सबरी गिरीश को सोना देने का वादा निभाया. कारण कि उन्होंने पहले ही इसका वादा किया था. 21 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह है.