एयर फोर्स वन Vs पुतिन फोर्स वन कौन सा प्‍लेन है ज्‍यादा दमदार जानें डिटेल

Air Force One Vs Putin Force One: रूस का पुतिन फोर्स वन और अमेरिका का एयरफोर्स वन दोनों सिर्फ प्‍लेन नहीं, बल्कि चलते-फिरते कमांड सेंटर हैं. एयर फोर्स वन (VC-25A) बोइंग 747 पर आधारित है और इसे उड़ता हुआ मिनी व्हाइट हाउस भी कहा जाता है. दूसरी तरफ रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जिस IL-96-300PU पर उड़ते हैं, वह एक तरह से फ्लोटिंग क्रेमलिन जैसा है. दोनों में मिसाइल डिफेंस सिस्टम, स्पेशल कम्युनिकेशन और देश चलाने की क्षमता है. लेकिन टेक्नोलॉजी, साइज, रेंज और इंटीरियर में कई दिलचस्प अंतर हैं. कौन सा ज्यादा सुरक्षित है? कौन सा ज्यादा लग्जरी? किसका राडार सिस्टम ज़्यादा एडवांस है? आइए सबकुछ जानें...

एयर फोर्स वन Vs पुतिन फोर्स वन कौन सा प्‍लेन है ज्‍यादा दमदार जानें डिटेल