THAAD आयरन डोम का बाप है यह एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ 10 टारगेट करेगा तबाह
THAAD आयरन डोम का बाप है यह एयर डिफेंस सिस्टम एक साथ 10 टारगेट करेगा तबाह
Air Defence System: भारत अपने एयर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने में जुटा है, ताकि किसी भी तरह के एरियल थ्रेट को न्यूट्रलाइज किया जा सके. मॉडर्न वॉरफेयर में जमीनी लड़ाई के दिन तकरीबन लद चुके हैं. अब एयर और नेवल वॉरफेयर का जमाना आ चुका है. ऐसे में हर देश ड्रोन और मिसाइल का एडवांस वर्जन हासिल करने में जुटा है. लिहाजा, जिस देश का एयर डिफेंस सिस्टम जितना ज्यादा स्ट्रॉन्ग होगा, कॉनफ्लिक्ट टाइम में उसका पलड़ा उतना ज्यादा भारी होगा. फ्यूचर वॉर के संभावित स्वरूप को देखते हुए अमेरिका ने 175 अरब डॉलर की लागत से गोल्डन डोम डेवलप कर रहा है.