इस बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आपको काफी हद तक साफ हवा मिल सकती है. ऐसा किसी करिश्में की वजह से नहीं बल्कि पंजाब की आप सरकार की बदौलत हो सकती है. पंजाब सरकार ने किसानों को पराली के प्रबंधन में मदद के लिए 11,052 फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीन खरीदने को लेकर मंजूरी पत्र जारी किए हैं. कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
खुड्डियां ने यह भी कहा कि राज्य में अब तक किसानों द्वारा 5,534 सीआरएम मशीन खरीदी जा चुकी हैं. उन्होंने एक बयान में कहा कि इनमें से 4,640 मशीन किसानों द्वारा निजी रूप से, 745 पंजीकृत किसान समूहों द्वारा, 119 सहकारी समितियों द्वारा और 30 किसान उत्पादक संगठनों द्वारा खरीदी गई हैं.
उन्होंने कहा कि सीआरएम मशीन में सबसे ज्यादा सुपर सीडर मशीन की मांग है. इस उपकरण के लिए 4,945 स्वीकृति पत्र जारी किए गए हैं. मंत्री ने कहा कि विभाग को खरीफ सीजन 2024-25 के दौरान विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन (सीआरएम) मशीनरी के लिए सब्सिडी मांगने वाले किसानों, सहकारी समितियों और पंचायतों से 21,830 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है. मंत्री ने जुलाई में कहा था कि धान की कटाई के मौसम 2024-25 के दौरान किसानों को सब्सिडी पर सीआरएम मशीन उपलब्ध कराई जाएंगी. दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के पीछे पंजाब और हरियाणा में पराली जलाए जाने को एक कारण माना जाता है.
Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 23:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed