ट्विन टॉवर के गिरने से वायु प्रदूषण का खतरा हेल्पलाइन नंबर जारी इन बातों की कर सकेंगे शिकायत

Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93 A में सुपरटेक ट्विन टॉवर को ध्वस्त किए जाने के बाद मलबे से वायु प्रदूषण का खतरा और अन्य परेशानियां हो सकती है. इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम 28 अगस्त सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित रहेगा. आम नागरिक किसी भी परेशानी को लेकर कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं.

ट्विन टॉवर के गिरने से वायु प्रदूषण का खतरा हेल्पलाइन नंबर जारी इन बातों की कर सकेंगे शिकायत
गौतमबुद्धनगर: नोएडा के सेक्टर 93 A में सुपरटेक ट्विन टॉवर अब से कुछ ही घंटों में गिरा दिए जाएंगे. इसकी तैयारी पूरी हो गई है और ब्लास्ट करने वाली टीम मौके पर पहुंच चुकी है. इन टॉवर को ध्वस्त किए जाने के बाद मलबे से वायु प्रदूषण का खतरा और अन्य परेशानियां हो सकती है. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए कंट्रोल रूम 28 अगस्त सुबह छह बजे से 30 अगस्त तक चौबिस घंटे संचालित होगा. आम नागरिक किसी भी परेशानी को लेकर कंट्रोल रूम में 0120-2425301, 0120-2425302, 0120-2425025 शिकायत कर सकते हैं. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि, टॉवर गिराए जाने के बाद वायु प्रदूषण को मापने के लिए छह स्थानों पर मैनुअल एम्बिएंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. इसका संचालन शनिवार से कर दिया गया है. इसके अलावा नोएडा प्राधिकरण के आईटीएमएस के लाइव मॉनिटरिंग स्टेशन भी हवा की स्वच्छता की निगरानी करेंगे. ट्विन टॉवर के आसपास स्थित अपार्टमेंट में धूल और वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए 15 स्थानों पर एंटी स्मॉग गन के साथ एक वाटर टैंकर का भी इंतजाम किया गया है. वहीं जरूरत पड़ने पर और एंटी स्मॉग गन भी लगाई जाएंगी. इस ब्लास्ट के बाद धूल जमने में कितना समय लगेगा? इस सवाल का जवाब देते एक्सपर्ट्स ने कहा यदि हवा की गति सामान्य नहीं रही तो थोड़ा समय लग सकता है. वहीं ब्लास्ट के बाद करीब 55,000 टन मलबा या 3,000 ट्रक को ढोने में तीन महीने लगेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida news, Supertech twin tower, Trending newFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 12:48 IST