पंजाब में दिसंबर 2021 तक के बकाया बिजली बिल माफ कटे कनेक्‍शनों पर कही ये बात

पंजाब के डिफॉल्‍टर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं, जिनकी तरफ से 30 जून, 2022 तक, 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिलों की अदायगी नहीं की गई है, उनके बिल माफ कर दिए गए हैं.

पंजाब में दिसंबर 2021 तक के बकाया बिजली बिल माफ कटे कनेक्‍शनों पर कही ये बात
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने एक और वादा पूरा कर दिया है. पंजाब सरकार की तरफ से घरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं के 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिल माफ कर दिए गए हैं. इसे लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ( पीएसपीसीएल) द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पंजाब के डिफॉल्‍टर घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को राहत देते हुए पंजाब के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं, जिनकी तरफ से 30 जून, 2022 तक, 31 दिसंबर, 2021 तक के बकाया खड़े बिजली बिलों (Electricity Bills) की अदायगी नहीं की गई है, उनके बिल माफ कर दिए गए हैं. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जो बिजली कनेक्शन काटे गए हैं और जिनको बहाल करना संभव नहीं है, वे भी आवेदक की विनती पर पीएसपीसीएल द्वारा दोबारा जोड़ दिए जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि नए घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए जो खर्चे बिजली उपभोक्ताओं द्वारा अदा किये जाने हैं, उनकी अदायगी भी पंजाब सरकार की तरफ से पीएसपीसीएल (PSPCL) को की जाएगी. वहीं अन्य सभी उपभोक्ता जैसे सरकारी अस्पताल या सरकारी डिस्‍पेंसरियां, धार्मिक संस्थाएं, सरकारी खेल संस्थाएं, सैनिक रैस्ट हाऊस, सरकारी सहायता प्राप्त शैक्षिक संस्थाएं और अटैच्‍ड होस्टल आदि इस माफी स्कीम के घेरे में नहीं आएंगे. पंजाब सरकार पहले ही राज्य के सभी योग्य निवासियों को 300 यूनिट प्रति महीना मुफ्त बिजली दे रही है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार अपने सभी चुनावी वादे पूरे करेगी और जन हित में काम करती रहेगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bhagwant Mann, Electricity bill, Electricity Free Announcement, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 04, 2022, 19:59 IST