शहजादे के रिश्तेदार भी गुरु घंटाल! डॉक्टर से बदलवाए सैंपल ऐसे पकड़ी गई चोरी
शहजादे के रिश्तेदार भी गुरु घंटाल! डॉक्टर से बदलवाए सैंपल ऐसे पकड़ी गई चोरी
Porsche Accident Case: पोर्शे कार से 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी को रविवार को मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे के ससून सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. इसी दौरान बच्चे के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टर को पैसों का लालच देकर उस लड़के का ब्लड सैंपल बदलवा दिया था.
पुणे. पुणे के बहुचर्चित पोर्शे कार हिट एंड रन केस में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए दो डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों को नाबालिग आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट में गड़बड़ी करने और सबूतों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा गया है. आरोप है कि इन दोनों ने ही आरोपी के ब्लड रिपोर्ट में हेरफेर किया था.
पोर्शे कार से 2 लोगों को कुचलने वाले नाबालिग आरोपी को रविवार को मेडिकल टेस्ट के लिए पुणे के ससून सरकारी अस्पताल ले जाया गया था. इसी दौरान बच्चे के रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए थे. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने डॉक्टर को पैसों का लालच देकर उस लड़के का ब्लड सैंपल बदलवा दिया था.
इस मामले में गिरफ्तार डॉ. अजय तवरे ससून अस्पताल में फॉरेंसिक मेडिसिन और टॉक्सिकोलॉजी विभाग के प्रमुख हैं, जबकि डॉ. श्रीहरि हरलोल दुर्घटना विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी हैं. पुलिस के मुताबिक, श्रीहरि हरलोल के विभाग द्वारा आरोपी नाबालिग का ब्लड सैंपल लिया गया था, लेकिन यह महसूस होने के बाद कि इसमें अल्कोहल हो सकता है, उन्होंने इसे बदलने का फैसला किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, डॉ. अजय टावरे पिछले कुछ दिनों से छुट्टी पर हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने ब्लड सैंपल बदलने के लिए कहा. इसके बाद दूसरे मरीज का ब्लड सैंपल जांच के लिए दिया गया. लेकिन पुणे पुलिस ने नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल को डीएनए टेस्टिंग के लिए दूसरी लैब में भेजने का फैसला किया और यहीं से ससून के डॉक्टरों का भंडाफोड़ हो गया.
Tags: Car accident, Pune newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 10:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed