बंगाल में मुर्दे दे रहे थे गवाही EC की सख्ती के बाद 24 घंटे में पलटा आंकड़ा

पश्चिम बंगाल में SIR प्रक्रिया के दौरान बड़ा खेल हो गए. बीएलओ की जो रिपोर्ट सामने आई, उसमें 2,208 बूथों पर 20 साल में कोई मौत नहीं दिखाई गई. यह देखकर चुनाव आयोग के अध‍िकार‍ियों का माथ ठनक गया. लेकिन चुनाव आयोग ने सख्‍ती की तो यह आंकड़ा 29 रह गया. दक्षिण 24 परगना सबसे संदिग्ध जिला बना.

बंगाल में मुर्दे दे रहे थे गवाही EC की सख्ती के बाद 24 घंटे में पलटा आंकड़ा