बाजवा के बाद कौन होगा पाकिस्तानी फौज का जनरल 4 नामों में से किसी एक पर लगेगी मुहर

पाकिस्तानी सेना के वर्तमान जनरल (Pakistan Army General) बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होंगे, ऐसे में नए जनरल को चुनने के लिए घमासान मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक 4 नामों को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जा चुका है और जल्‍द नए नाम की घोषणा हो जाएगी.

बाजवा के बाद कौन होगा पाकिस्तानी फौज का जनरल 4 नामों में से किसी एक पर लगेगी मुहर
हाइलाइट्सजल्‍द हो सकती है पाकिस्‍तानी फाैज के नए जनरल के नाम की घोषणा असीम मुनीर के नाम पर हो रही चर्चा, राष्‍ट्रपति के पास 4 नाम पहुंचे पीएम शहबाज अपने भरोसेमंद को देना चाहते हैं ये महत्‍वपूर्ण पद नई दिल्‍ली. पाकिस्तानी फौज का नया जनरल (Pakistan Army General) उसे बनाया जाएगा जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत की खिलाफत कर सके. इसके लिए पाकिस्तानी प्रशासन ने नए जनरल पद के लिए 4 नाम पाकिस्तानी राष्ट्रपति को भेजे दिए हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की खिलाफत करने वाले पूर्व आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सैयद असीम मुनीर अहमद शाह का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. फिलहाल कौन बनेगा पाकिस्तान का नया जनरल इस बात को लेकर पाकिस्तान के नौकरशाही और राजनीतिक हल्के में खींचतान जारी है और नए जनरल की घोषणा जल्द की जा सकती है. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर का नाम इसके पहले माना जा रहा था कि इस लिस्ट में शामिल नहीं होगा क्योंकि वह इसी 27 नवंबर को रिटायर होने जा रहे हैं. पाकिस्तानी सेना के वर्तमान जनरल बाजवा 29 नवंबर को रिटायर होंगे ऐसे में माना जा रहा था कि लफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पहले सेवानिवृत्त हो जाएंगे लिहाजा उनका नाम मैं फौजी जनरल के तौर पर नहीं भेजा जाएगा. इस बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने सलाहकारों और अपने बड़े भाई लंदन में बैठे नवाज शरीफ से बात की तो लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर का नाम सामने आया. असीम मुनीर ने इमरान के खिलाफ पेगासस का प्रयोग किया था ध्यान रहे कि पाकिस्तान में नए जनरल की तैनाती का मतलब है शहबाज शरीफ और इमरान के बीच भविष्य की करो या मरो की जंग. पाकिस्तानी सत्ता में बैठे रहने वाले हर प्रधानमंत्री की यही कोशिश होती है कि पाकिस्तानी फौज का नया जनरल उनकी पसंद का बने क्योंकि यदि फौज का जनरल उनके साथ होगा तो सत्ता चलाने से लेकर अगले चुनाव में सत्ता में आने का रास्ता खुला रहेगा. बताया जाता है कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर ने जब पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के 23वें महानिदेशक के तौर पर अपना कार्यभार संभाला तब लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर ने इमरान के खिलाफ पेगासस का प्रयोग किया था. इसके चलते प्रधानमंत्री इमरान खान के आवास में चल रही कई फोन टेप सामने आई थी तथा कुछ भ्रष्टाचार के मामलों का भी खुलासा हुआ था. असीम मुनीर के लिए बन रही है सहमति, पर कानून में फेरबदल करना होगा  यह भी बताया जाता है कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीम आईएसआई प्रमुख के पद पर रहते हुए खुद इमरान खान से इन भ्रष्टाचारियों की बाबत शिकायत की थी. इसके बाद इमरान खान ने असीम मुनीर को डीजी आईएसआई के पद से हटा दिया था. असीम मुनीर, डीजी आईएसआई के अलावा डायरेक्टर जनरल मिलिट्री इंटेलिजेंस के प्रमुख भी रह चुके हैं. लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेना में मौजूद वरिष्ठता क्रम में सबसे वरिष्ठ हैं, लेकिन उनके रिटायरमेंट को देखते हुए यदि सरकार उन्हें पाकिस्तानी फौज का नया जनरल बनाएगी तो इसके लिए उन्हें अपने कानून में खासा फेरबदल करना होगा. लेफ्टिनेंट जनरल साहिल शमशाद मिर्जा नंबर दो पर यह भी ध्यान रहे कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर वर्तमान फौजी जनरल बाजवा के करीबी रह चुके हैं क्योंकि जब जनरल बाजवा फौज के 10 कोर कमांडर तैनात थे तब जनरल मुनीर उनके नॉर्थन कमांड में ब्रिगेडियर थे. ऐसे में माना जा रहा है कि मुनीर को आईएसआई प्रमुख का पद भी जनरल बाजवा ने ही दिलाया था. राष्ट्रपति आरिफ अल्वी के पास जो फाइल भेजी गई है उसमें असीम मुनीर अहमद शाह के अलावा लेफ्टिनेंट जनरल साहिर शमशाद मिर्जा लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास और फ़ैज़ अहमद के नाम शामिल है. इनमें वरिष्ठता क्रम के मुताबिक साहिल शमशाद मिर्जा नंबर दो पर है जो कि लेफ्टिनेंट जनरल मुनीर के रिटायर होने पर वरिष्ठता क्रम में नंबर एक पर आ जाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अजहर अब्बास और शाहिद शमशाद मिर्जा साल 2023 में रिटायर होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Pakistan army, Pakistan Army GeneralFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 19:48 IST